देश

कोरोना संक्रमण के एक दिन में 2,483 नए मामले आए सामने, 1399 मौत

नई दिल्ली
भारत में कोरोना का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. पिछले कुछ दिनों से संक्रमितों के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. इन मामलों ने एक बार फिर प्रशासन से लेकर लोगों तक की चिंता बढ़ा दी है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2,483 नए मामले सामने आए हैं. हालांकि ये मामले कल के संक्रमितों की संख्या से कम है. कल यानी सोमवार को दर्ज किए गए रिपोर्ट में 2,541 नए मामले सामने आए थे. आज के केसेज कल की तुलना में 2.2 प्रतिशत कम है. रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंट में  1,970 नए मरीज ठीक भी हुए हैं. वहीं एक्टिव केसों की संख्या 15 हजार 636 हो चुकी है.

जबकि इस अवधि के दौरान 1399 लोगों की मौत इस वायरस से हुई है. नए आंकड़ों के साथ ही देश में अबतक इस वायरस से मरने वालों की कुल मौतों का आंकड़ा 523,622 पहुंच गया है.

यूनियन हेल्थ मिनिस्ट्री के मुताबिक, देश में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 4,30,62,569 हो गई है और अब तक 5,23,622 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है। वहीं एक दिन में 1,970 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हुए हैं। एक्टिव मामलों की संख्या 15,636 है।

देश में अब तक कुल 4,25,23,311 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं। सरकार कोरोना वायरस पर काबू पाने के लिए वैक्सीनेशन पर जोर दे रही है। अब तक वैक्सीनेशन का आंकड़ा 1,87,95,76,423 पहुंच गया है। वहीं पिछले 24 घंटे में 22,83,224 डोज लगाई गई है। देश में डेली पॉजिटिविटी रेट 0.55 फीसदी हो गई है। इंडियन मेडिकल रिसर्च काउंसिल (Indian Council of Medical Research -ICMR) की रिपोर्ट के मुताबिक, 25 अप्रैल तक कुल 83,54,69,014 सैंपल टेस्ट किए गए हैं। वहीं 25 अप्रैल को 4,49,197 सैंपल टेस्ट किए गए हैं।

देश में तेजी से जारी है वैक्सीनेशन

सरकार ने बताया है कि अभी तक कुल मिलाकर 83.54 करोड़ कोविड टेस्ट किए गए हैं. इसमें से 4.49 लाख टेस्ट पिछले 24 घंटे में किए गए हैं. इन आंकड़ों के जरिए पता चलता है कि डेली कोविड पॉजिटिविटी रेट 0.55 फीसदी है, जबकि वीकली पॉजिटिविटी रेट 0.58 फीसदी है. वहीं, अगर वैक्सीनेशन की बात करें, तो अभी तक देश में 187.95 करोड़ वैक्सीन डोज लोगों को लगाई गई हैं. देश में पिछले साल से ही कोविड वैक्सीनेशन का दौर चल रहा है. वैक्सीनेशन के जरिए ही देश में कोरोना को काबू में करने में मदद मिली है.

भारत में 18-59 वर्ष आयु वर्ग के लाभार्थियों को सोमवार को कोविड-19 वैक्सीन की 46,962 से अधिक एहतियाती खुराकें (बूस्टर डोज) दी गईं. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, अब तक कुल 4,64,910 लाभार्थियों को टीके की एहतियाती खुराकें दी जा चुकी हैं. मंत्रालय के अनुसार, सोमवार को शाम सात बजे तक 20 लाख से अधिक वैक्सीन लगाई गई. भारत ने 10 अप्रैल को निजी टीकाकरण केंद्रों से 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों को टीकों की एहतियाती खुराक देना शुरू किया था.

18 वर्ष से अधिक आयु के लोग, जिन्हें टीकों की दूसरी खुराक लिए नौ महीने पूरे हो चुके हैं, वे एहतियाती खुराक लेने के पात्र हैं. स्वास्थ्य कर्मियों, अग्रिम पंक्ति के कर्मियों और 60 वर्ष और उससे अधिक उम्र के लोगों को अब तक 2.64 करोड़ से अधिक एहतियाती खुराकें दी जा चुकी हैं. महामारी के खिलाफ देशव्यापी टीकाकरण अभियान पिछले साल 16 जनवरी को शुरू किया गया था, जिसमें स्वास्थ्य कर्मियों को पहले चरण में टीका लगाया गया था. अग्रिम पंक्ति के कर्मियों का टीकाकरण पिछले साल दो फरवरी से शुरू हुआ था.

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button