देश

पांचों राज्यों की 25 सीटें सबसे करीबी अंतर से जिसमे हार-जीत हुई

   नई दिल्ली
Election Results 2022: उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा के चुनावी नतीजे आ गए हैं. पांच में से 4 राज्यों में बीजेपी ने वापसी कर ली है. पंजाब में आम आदमी पार्टी को जीत मिली है. इन पांचों चुनावी राज्यों में कई सीटें ऐसी हैं जहां हार-जीत का अंतर सैकड़ा भी पार नहीं कर पाया. कहीं आखिरी राउंड तक प्रत्याशियों की सांस अटकी रही. जानते हैं पांचों राज्यों की 25 सबसे करीबी जीत कौनसी हैं?

1. उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश में 15 सीटें ऐसी हैं जहां हार-जीत का अंतर हजार वोटों से भी कम है. इनमें से 8 सीटों पर बीजेपी, 6 पर सपा और एक पर निषाद पार्टी की जीत हुई है.

यूपी की इन 15 सीटों पर हजार से भी कम अंतर

विधानसभा सीट जीता कैंडिडेट पार्टी मार्जिन
धामपुर अशोक कुमार बीजेपी 203
कुर्सी सकेंद्र प्रताप बीजेपी 217
चांदपुर स्वामी ओमवेश सपा 234
नेहतौर ओम कुमार बीजेपी 258
राम नगर फरीद महफूज किदवई सपा 261
इसौली मोहम्मद ताहिर खान सपा 269
बिलासपुर बलदेव सिंह औलख बीजेपी 307
बरौत कृष्ण पाल मलिक बीजेपी 315
नाकुर मुकेश चौधरी बीजेपी 315
कटरा वीर विक्रम सिंह बीजेपी 357
दिब्यापुर प्रदीप कुमार यादव सपा 473
शाहगंज रमेश निषाद पार्टी 719
डुमरियागंज सैयदा खातून सपा 771
मुरादाबाद नगर रितेश कुमार गुप्ता बीजेपी 782
जसराना सचिन यादव सपा 836

 

2. पंजाब

पंजाब में सिर्फ 5 सीटें ही ऐसी हैं जहां हार-जीत का अंतर 1,500 वोटों से कम रहा है. इनमें से भी 2 सीटों पर हजार से भी कम वोटों के अंतर से हार-जीत हुई है.

पंजाब की इन 5 सीटों पर जीत का अंतर कम

विधानसभा सीट जीता कैंडिडेट पार्टी मार्जिन
जालंधर सेंट्रल रमन अरोड़ा आप 247
डेरा बाबा नायक सुखजिंदर सिंह रंधावा कांग्रेस 466
दीना नगर अरुणा चौधरी कांग्रेस 1,131
भोआ लाल चंद आप 1,204
गिद्दरबाहा अमरिंदर सिंह राजा वारिंग कांग्रेस 1,349

3. उत्तराखंड

उत्तराखंड में 5 सीटों पर हार जीत का अंतर हजार वोटों से भी कम रहा है. अलमोड़ा से कांग्रेस के मनोज तिवारी मात्र 127 वोटों से जीते हैं.

उत्तराखंड की इन 5 सीटों पर जीत का अंतर कम

विधानसभा सीट जीता कैंडिडेट पार्टी मार्जिन
अलमोड़ा मनोज तिवारी कांग्रेस 127
द्वाराघाट मदन सिंह बिष्ट कांग्रेस 182
श्रीनगर डॉ. धन सिंह रावत बीजेपी 587
मंगलौर करीम अंसारी बसपा 598
टेहरी किशोर उपाध्याय बीजेपी 951

 

4. गोवा

गोवा में 10 सीटें ऐसी हैं जहां हार-जीत का अंतर हजार वोटों से कम है. इनमें से 6 सीटों पर अंतर 500 से भी कम रहा है.

गोवा की इन 5 सीटों पर जीत का अंतर कम

विधानसभा सीट जीता कैंडिडेट पार्टी मार्जिन
सेंट आंड्रे वीरेश मुकेश बोरकर आरजीपी 76
पोंडा रवि नाइक बीजेपी 77
वेलिम क्रूज सिल्वा आप 169
प्रियोल गोविंद शेपू गौड़े बीजेपी 213
बिचोलिम डॉ. चंद्रकांत शेट्टी निर्दलीय 318

5. मणिपुर

60 विधानसभा सीटों वाले मणिपुर में 22 सीटें ऐसी हैं जहां हार-जीत का अंतर हजार वोटों से कम रहा है. इनमें से 10 सीटों पर 500 वोटों से कम अंतर रहा है.

मणिपुर की इन 5 सीटों पर जीत का अंतर कम

विधानसभा सीट जीता कैंडिडेट पार्टी मार्जिन
वाबगई डॉ. उषम देबेन सिंह बीजेपी 50
लामलई खोंगबेंताबम इबोमचा बीजेपी 121
किसामथोंग एस निशिकांत सिंह निर्दलीय 187
खुंद्राकपम टी. लोकेश्वर सिंह कांग्रेस 215
कुंबी एस. प्रेमचंद्र सिंह बीजेपी 372

 

 

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button