बीते 24 घंटे में आए 3116 नए मामले ,47 लोगों की मौत
नई दिल्ली
देश में जानलेवा कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी के मामले अब दिन पर दिन कम हो रहे हैं. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 3 हजार 116 नए केस सामने आए हैं और 47 लोगों की मौत (Covid Deaths) हो गई. वहीं, इस महामारी को मात देते हुए कल 5 हजार 559 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया. जानिए देश में कोरोना की ताजा स्थिति क्या है.
एक्टिव केस घटकर 38 हजार 69 हुए
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, कल देश में 5 हजार 559 लोग ठीक हुए, जिसके बाद अब एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 38 हजार 69 हो गई है. वहीं, इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 5 लाख 15 हजार 850 हो गई है. आंकड़ों के मुताबिक, अभी तक 4 करोड़ 24 लाख 37 हजार 72 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.
अबतक 180 करोड़ से ज्यादा खुराक दी गईं
राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के तहत अभी तक कोरोना वायरस रोधी टीकों (Corona Vaccine) की 180 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी हैं. कल 20 लाख 31 हजार 275 डोज़ दी गईं, जिसके बाद अबतक वैक्सीन की 180 करोड़ 13 लाख 23 हजार 547 डोज़ दी जा चुकी हैं. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, स्वास्थ्यकर्मियों, कोरोना योद्धाओं और 60 साल से ज्यादा आयु वाले अन्य बीमारियों से ग्रस्त लोगों को 2 करोड़ से ज्यादा (2,12,38,712) एहतियाती टीके लगाए गए हैं. देश में कोविड रोधी टीकाकरण अभियान 16 जनवरी, 2021 से शुरू हुआ और पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया गया. वहीं, कोरोना योद्धाओं के लिए टीकाकरण अभियान दो फरवरी से शुरू हुआ था.
अभी भी है चौथी लहर का डर
कोरोना की तीन भयानक लहर देखने के बाद अब लोगों को कोविड की चौथी वेव को लेकर काफी डर है। नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर इम्प्लीमेंटेशन रिसर्च ऑफ नॉन कम्यूनिकेबल डिसीज के निदेशक और कम्यूनिटी मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ. अरुण शर्मा ने कहा कि पिछले दो सालों में सभी देशों ने कोरोना के नए-नए वेरिएंट देखे हैं, लेकिन में चौथी लहर की सटीक भविष्यवाणी करना अभी कठिन है और देश की 80 प्रतिशत आबादी का टीकाकरण भी हो गया है। ऐसे में आशा है कि चौथी लहर ज्यादा खतरनाक नहीं होगी लेकिन किसी को भी कोविड के प्रति लापरवाही नहीं बरतनी है क्योंकि ये लोगों के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है।
ढाई महीने बाद 40,000 से कम हुए एक्टिव केस
एक्टिव केसों में भी अब लगातार कमी देखने को मिल रही है. कुल एक्टिव केसों की संख्या अब 38,069 हो गई है जो की करीब ढाई माह बाद ऐसा देखने को मिला है. वहीं बीते 24 घंटों में 5559 लोगों के कोरोना को मात दी है. कुल रिकवरी की बात करें तो यह संख्या 4,24,37,072 पर आ गई है.
वहीं अगर दूसरे देश की बात की जाए तो चीन में कोरोना वायरस का संक्रमण एक बार फिर तेजी से फैल रहा है. दो साल की तबाही के बाद चीन में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. चीन में रविवार को 3,393 नए कोविड -19 मामले दर्ज किए गए. पिछले 2 सालों में एक दिन में दर्ज संक्रमण का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है.