देश

देश में 24 घंटे में 3,303 COVID-19 मामले, कल से 12.8 फीसदी ज़्यादा,एक्टिव मरीज 17 हजार

नई दिल्ली

कोरोना वायरस एक बार फिर से टेंशन देने लगा है। पिछले कुछ दिनों से कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं। गुरुवार को जारी सरकारी आंकड़ों में कोरोना मामले 3 हजार के पार चले गए। पिछले 24 घंटे में 3,303 नए केस सामने आए जोकि 47 दिन बाद सबसे ज्यादा हैं। दरअसल 12 मार्च 2022 को कोरोना के 3116 मामले दर्ज किए गए।

गुरुवार सुबह जारी स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 2,563 लोग ठीक हुए हैं जिससे कुल रिकवरी बढ़कर 4,25,28,126 हो गई है। वर्तमान समय में भारत में कोरोना के 16,980 एक्टिव मामले हैं। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 4,97,669 टेस्ट किए गए।

इससे पहले बुधवार सुबह आठ बजे जारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, भारत में एक दिन में कोविड-19 के 2,927 नए मामले सामने आए थे। आज ये आंकड़ा तीन हजार के पार पहुंच गया है। बुधवार को कोरोना के 32 मौतें दर्ज की गईं थीं जोकि आज आंकड़ा 39 पर पहुंच गया है।

अब तक देशभर में कुल 4 करोड़, 25 लाख, 28 हजार, 126 लोग इस महामारी को मात दे चुके हैं.

देश में डेली पॉजिटिविटी रेट अब 0.66 फीसदी पर आ गई है. वीकली पॉजिटिविटी रेट भी बढ़कर अब 0.61 फीसदी हो गई है. अब तक देश में कुल 83.64 करोड़ सैंपल की टेस्टिंग हो चुकी है.  पिछले 24 घंटों के अंदर 4,97,669 सैंपल की जांच की गई है.  

मंत्रालय के मुताबिक, राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान के तहत अब तक देशभर में कुल 188.40 करोड़ वैक्सीन की खुराक लोगों को दी जा चुकी है

चार धाम यात्रा के लिए कोरोना रिपोर्ट जरूरी

मई से उत्तराखंड में चार धाम की यात्रा शुरू होने जा रही है. यात्रा में कोरोना प्रोटोकॉल्स का सख्ती से पालन हो, इसलिए राज्य सरकार द्वारा गाइडलाइन जारी कर दी गई है. सरकार ने सभी यात्रियों के लिए कोरोना टेस्ट अनिवार्य कर दिया है. अब राज्य सरकार की तरफ से ये सख्ती इसलिए की जा रही है क्योंकि दो साल बाद फिर बड़े स्तर पर चार धाम यात्रा की शुरुआत की जा रही है.

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button