देश

सड़क हादसे का शिकार हुए कार सवार 5 दोस्त, 2 की मौत

स्वरूप नगर
 स्वरूप नगर इलाके में कार सवार पांच दोस्त हादसे का शिकार हो गए। ये रोहिणी इलाके में रहते हैं। सभी मुरथल से पराठे खाकर वापस लौट रहे थे। तेज रफ्तार की वजह से कार को कंट्रोल नहीं कर पाए और कार सड़क किनारे खड़े एक डंपर में जा घुसी। टक्कर इतनी भयानक थी कि कार में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन युवक जख्मी हो गए। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस जब मौके पर पहुंची तो कार पूरी तरह डैमेज हालत में मिली। पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है। शुरूआती जांच में पुलिस को अंदेशा है कि कार चलाते समय अचानक झपकी आने से यह हादसा हुआ है। फिलहाल पुलिस घायलों के बयान लेने की कोशिश कर रही है।

पुलिस अफसर के मुताबिक, कार सवारों की पहचान रोहिणी सेक्टर-5 निवासी सचिन सपरा (26), रिठाला गांव निवासी राम कुमार उर्फ गोलू (26) व दीपक (25), रोहिणी सेक्टर-5 निवासी गौरव नारंग (26) और ध्रुव (21) के तौर पर हुई है। इनमें सचिन और राम कुमार की मौत हो गई, जबकि गौरव और दीपक को गंभीर हालत में सफदरजंग हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। वहीं, ध्रुव बीजेआरएम अस्पताल में भर्ती है, इनकी हालत खतरे से बाहर है। हादसे की सूचना रविवार सुबह पांच बजे पुलिस को मिली। वहां से गुजर रहे राहगीरों ने बताया कि बिलासपुर फ्लाईओवर पर कार का एक्सीडेंट हुआ है। जिसमें कुछ लोग फंसे हुए हैं। पुलिस मौके पर पहुंची। सड़क किनारे खड़े हरियाणा नंबर के ट्रक के पीछे दिल्ली नंबर की सैंट्रो कार घुसी हुई थी, जिसमें पांच युवक फंसे हुए थे। इनको काफी मशक्कत के बाद कार से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया।

युवकों के मोबाइल पर आ रही परिजनों की कॉल को पुलिस ने उठाया और हादसे की जानकारी दी। पुलिस ने रविवार को बाबू जगजीवन राम अस्पताल में पोस्टमॉर्टम करवाने के बाद दोनों के शव दे दिए। पुलिस अफसर का कहना है कि अभी घायलों के बयान लेने की कोशिश की जा रही है। परिजनों की मानें तो सभी दोस्त सर्विस करते हैं। रात को पार्टी सेलिब्रेट करने के लिए मुरथल पराठे खाने के लिये निकले थे। जब वे नहीं आए थे तो परिवार वालों ने उनसे संपर्क किया था। इस पर उन्होंने जल्द वापस आने की बात कही थी। बाद में पुलिस ने उनको हादसे की जानकारी दी। पुलिस को शक है कि कार चला रहे युवक को नींद आने पर कार डंपर में घुस गई होगी। फिलहाल रोड साइड खड़े डंपर के ड्राइवर के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button