ओमीक्रोन के 10 में से 7 मरीजों में कोई लक्षण नहीं था, बिना दवा हुए ठीक
नई दिल्ली
ओमीक्रोन वेरिएंट की भले ही दशहत हो, लेकिन एलएनजेपी अस्पताल में एडमिट 20 से 10 मरीज ठीक हो चुके हैं। अधिकांश मरीजों में संक्रमण का लक्षण भी नहीं आया है। उन्हें एडमिट कर लिया गया है, लेकिन इलाज की जरूरत ही नहीं हो रही है। बिना कोई दवा खाए ही मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो रहे हैं। यही नहीं, अभी भी जो एडमिट हैं, उनमें भी कोई लक्षण नहीं है। सबसे बड़ी राहत की बात यह है कि किसी मरीज को ऑक्सिजन स्पोर्ट की जरूरत नहीं हुई है। अब तक का स्टेटस देखें तो ओमीक्रोन माइल्ड संक्रमण कर पा रहा है।
इस बारे में एलएनजेपी के डायरेक्टर डॉक्टर सुरेश कुमार ने बताया कि 10 में से 7 मरीज एसिम्टोमेटिक थे। उनमें कोई लक्षण नहीं आया। दो मरीज में फीवर हुआ और एक मरीज को लूज मोशन। साधारण पैरासिटामोल और लूज मोशन की दवा दी गई। इसके अलावा इन्हें मल्टीविटामिन दी गई। इसी से तीनों ठीक हो गए। बाकी 7 मरीजों को तो किसी दवा की जरूरत ही नहीं पड़ी। वो सभी बिना किसी इलाज के ही निगेटिव हो गए और उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। उन्होंने कहा कि एक भी मरीज को ऑक्सिजन सपोर्ट की जरूरत नहीं हुई है। स्थिति पूरी तरह से कंट्रोल में है। किसी तरह के पैनिक की जरूरत नहीं है।
डॉक्टर सुरेश ने बताया कि ओमीक्रोन को लेकर अस्पताल में 40 बेड्स थे, जिसे बढ़ाकर 100 कर दिया गया है। स्टाफ को ट्रेनिंग दी गई है। सभी तरह की व्यवस्था की गई है। दिन रात हमारी टीम मरीजों की सेवा में लगी है। डॉक्टर, नर्स, बाकी स्टाफ लगातार काम कर रहे हैं। विदेश से मरीज आ रहे हैं, सभी यहां के इलाज और व्यवस्था से खुश होकर जा रहे हैं।