बीते 24 घंटों में सामने आए कोरोना के 7,495 नए मामले, 434 लोगों की हुई मौत
नई दिल्ली
कोरोना महामारी फिर से चिंता बढ़ाने लगी है, जहां गुरुवार को देश में 7495 नए मामले सामने आए, जबकि बुधवार को इनकी संख्या 6317 ही थी। इसके अलावा 434 मरीजों की मौत भी पिछले 24 घंटों के अंदर देश में हुई है। हालांकि एक राहत भरी खबर भी रही, जहां 6960 मरीजों ने इस वायरस को मात दी। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कुल एक्टिव केस की संख्या 78291 हो गई है। इसके अलावा कुल 3,42,08,926 मरीज रिकवर हुए, जबकि 4,78,759 लोगों ने इस महामारी की वजह से जान गंवाई।
आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटे में 6,960 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं जबकि अब तक कुल 3,42,08,926 लोग कोरोना से जंग जीतकर स्वस्थ हो चुके हैं. पिछले 24 घंटों के दौरान नए मामलों के मुकाबले ठीक होने वाले मरीजों की संख्या कम होने से एक्टिव केस बढ़ गए हैं. देश में मौजूदा समय में 78,291 मरीजों का कोरोना का इलाज चल रहा है.
एक्टिव केस, कुल मामलों के एक प्रतिशत से कम हैं. यह मौजूदा वक्त में 0.23 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है. वहीं रिकवरी रेट 98.40 फीसदी पर है. यह मार्च 2020 के बाद से सर्वाधिक है.
दैनिक संक्रमण दर 0.62 प्रतिशत पर है, जो पिछले 80 दिनों से 2 प्रतिशत के नीचे है. वहीं साप्ताहिक संक्रमण दर 0.59 फीसद है. यह पिछले 39 दिनों से एक प्रतिशत के नीचे है.
टीकाकरण की बात की जाए तो पिछले 24 घंटे में वैक्सीनेशन का आंकड़ा 70,17,671 है. अब तक लोगों को वैक्सीन की कुल 1,39,69,76,774 डोज लग चुकी हैं. इसमें पहली और दूसरी दोनों खुराकें शामिल हैं.
दैनिक संक्रमण दर 0.62 प्रतिशत पर है, जो पिछले 80 दिनों से 2 प्रतिशत के नीचे है. वहीं साप्ताहिक संक्रमण दर 0.59 फीसद है. यह पिछले 39 दिनों से एक प्रतिशत के नीचे है.टीकाकरण की बात की जाए तो पिछले 24 घंटे में वैक्सीनेशन का आंकड़ा 70,17,671 है. अब तक लोगों को वैक्सीन की कुल 1,39,69,76,774 डोज लग चुकी हैं. इसमें पहली और दूसरी दोनों खुराकें शामिल हैं.
ओमिक्रॉन वेरिएंट के कुल 236 केस
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि देश में ओमिक्रॉन वेरिएंट से संक्रमित लोगों की संख्या 236 हो गई है, जिसमें 104 लोग ठीक हो चुके हैं. देश में नए वेरिएंट के सबसे ज्यादा केस महाराष्ट्र (65) और दिल्ली (64) में दर्ज किए गए हैं. इसके बाद तेलंगाना में 24, राजस्थान में 21, कर्नाटक में 19, केरल में 15 और गुजरात में 14 केस आए.दिल्ली में ओमिक्रॉन को देखते हुए क्रिमसस और नए साल के जश्न पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. वहीं, मुंबई में 31 दिसंबर तक धारा 144 लागू है.वहीं पश्चिम बंगाल के नदिया में नवोदय स्कूल में 29 बच्चे कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. ये सभी आवासीय स्कूल के नौवीं और दसवीं कक्षा के छात्र है. वहीं हिमाचल के बिलासपुर के एक स्कूल में 23 बच्चे कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.