देश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 796 नए केस, एक दिन में 19 मरीजों की हुई मौत
नई दिल्ली
भारत में कोरोना वायरस के मामले लगातार कम हो रहे हैं। भारत में मंगलवार (12 अप्रैल) को कुल 796 नए कोरोना वायरस केस सामने आए हैं। देश में एक दिन कम से कम 19 कोविड से संबंधित मौतों की सूचना दी गई है, जिससे अब तक कोरोना से हुई कुल मौतों का आंकड़ा 5,21,691 हो गई है। देश में पिछले 24 घंटों में 946 रिकवरी हुई है। देश में एक्टिव केसों की संख्या 11,058 हो गई है। देश में डेली पॉजिटिविटी रेट 0.20 फीसदी है।
देश में कुल कोरोनो वायरस की संख्या 4,30,36,132 हो गई है। देश में एक्टिव केसों की कुल संख्या कुल केसलोएड का 0.03 प्रतिशत हिस्सा है। देश में कोरोना रिकवरी रेट 98.76 प्रतिशत पर रही है। 24 घंटे की अवधि में सक्रिय केसलोएड में 74 मामलों की कमी दर्ज की गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार दैनिक सकारात्मकता दर 0.25 प्रतिशत और साप्ताहिक सकारात्मकता दर 0.23 प्रतिशत दर्ज की गई। बीमारी से ठीक होने वालों की कुल संख्या 4,25,02,454 हो गई है, जबकि मामले की मृत्यु दर 1.21 प्रतिशत दर्ज की गई थी। देश में कोरोना वैक्सीनेशन आंकड़ा 1, 85, 90,68,616 है। बीते 24 घंटों में 15 लाख 65 हजार 507 कोरोना वैक्सीन डोज दी गई है।