देश
कोरोना से पिछले 24 घंटों में 83 लोगों की मौत, 1685 नए मामले आए सामने

नई दिल्ली
देश में कोरोना के नए मामलों में हर रोज अब कमी देखने को मिल रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जो ताजा आंकड़े जारी किए गए हैं उसके अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1685 नए मामले सामने आए हैं जबकि 2499 लोग ठीक हुए हैं। वहीं पिछले 24 घंटों में 83 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है। इसके साथ ही देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की बात करें तो यह संख्या 21530 है। वहीं दैनिक पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो यह 0.24 फीसदी है, जबकि अभी तक देश में कोरोना से 42478087 ठीक हो चुके हैं। अभी तक कोरोना ने देश में 516755 लोगो की जान ली है।