24 घंटों में मिले 83,876 मरीज, पॉजिटिविटी रेट 7.25%, कोरोना के नए केस 1 लाख से कम

नई दिल्ली
कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है और नए केस 1 लाख से नीचे आ गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटों के भीतर देश में कोरोना वायरस के 83,876 नए मामले सामने आए हैं और 1,99,054 मरीज ठीक हुए हैं। रविवार के आंकड़ों को देखें तो कोरोना वायरस के नए मामलों में सीधे तौर पर 22 फीसदी की गिरावट आई है। हालांकि कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या अभी भी डराने वाली है और बीते एक दिन में 895 लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही कोरोना वायरस से होने वाली मौतों का आंकड़ा बढ़कर 5,02,874 हो गया है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के ठीक होने की रफ्तार बढ़ने से एक्टिव मामलों में भी गिरावट आई है और फिलहाल यह आंकड़ा घटकर 11,08,938 पर आ गया है। इसके अलावा देश में कोरोना वायरस का पॉजिटिविटी रेट भी कम हुआ है और इस समय 7.25 फीसदी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ टीकाकरण अभियान भी तेजी से चल रहा है और अभी तक वैक्सीन की कुल 1,69,63,80,755 डोज दी जा चुकी हैं।