देश

लुधियाना में स्क्रैप खरीद पर 92.09 लाख की ठगी, महिला समेत दो लोगों मामला दर्ज

लुधियाना
लुधियाना में स्क्रैप की खरीद में लाखाें की धोखाधड़ी करने के आरोप में थाना हैबोवाल पुलिस ने महिला समेत दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज करके उनकी तलाश शुरू की है। एएसआई चांद अहीर ने बताया कि उनकी पहचान चंडीगढ़ रोड के सेक्टर 39 निवासी आशु जैन तथा सोनिया जैन के रूप में हुई। दोनों ऊंची मंगली स्थित नौबल स्टील प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर हैं। पुलिस ने हैबोवाल के न्यू टैगोर नगर निवासी मुकेश कुमार सचदेवा की शिकायत पर उनके खिलाफ केस दर्ज किया। पुलिस कमिश्नर को दी शिकायत में उसने बताया कि वो सचदेवा स्टील का मालिक है। आरोपितों ने उसे भरोसे में लेकर दिसंबर 2020 से लेकर मई 2021 तक उसकी फर्म विभिन्न बिल के माध्यम से स्क्रैप माल खरीदा। उस माल को  ई-बिल के माध्यम से रिसीव करके उसके भुगतान के लिए 92,09,872 रुपये के चेक दिए। मगर बाद में बैंक से बोल कर उन चेक की पेमेंट स्टाप करा दी। ऐसा करके दोनों ने उसके साथ धोखाधड़ी की। मामले की जांच कर रहे अधिकारियों ने आरोप सही पाए जाने पर दोनों के खिलाफ केस दर्ज करने की सिफारिश कर दी। डीए लीगल की राय लेने के बाद पुलिस ने केस दर्ज करके आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है।

झपटमार गिरोह का एक सदस्य गिरफ्तार, दूसरा फरार
लुधियाना में थाना डिवीजन नंबर 3 पुलिस ने झपटमारी करने वाले गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है। जबकि उसके दूसरे साथी की तलाश की जा रही है। दोनों के खिलाफ केस दर्ज करके पकड़े गए आरोपित को शुक्रवार अदालत में पेश किया गया। जहां से एक दिन रिमांड हासिल करके कड़ी पूछताछ की जा रही है। एएसआइ साहिब सिंह ने बताया कि उसकी पहचान गऊशाला रोड के वाल्मीकि मंदिर के पास रहने वाले अनिल कुमार के रूप में हुई। उसके साथी अहाता मोहम्मद तायर निवासी ढोलन की पुलिस को तलाश है। पुलिस को वीरवार शाम गुप्त सूचना मिली थी कि दोनों आरोपित झपटमारी की वारदातें करने के आदी हैं। आज भी दोनों एक व्यक्ति का मोबाइल फोन झपटा है। इस समय दोनों हरगोबिंद नगर इलाके में घूमते देखे गए हैं। सूचना के आधार पर दबिश देकर पुलिस ने एक को गिरफ्तार कर लिया। जबकि उसका साथी फरार होने में सफल हो गया।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button