देश

देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 9,436 नए मामले, एक्टिव केस की संख्या 86,591

नई दिल्ली
भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 9,436 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जिससे कोरोना वायरस की कुल संख्या 4,43,98,696 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड के कारण 41 मौतें दर्ज की गईं, जिससे कोविड से संबंधित मौतों की कुल संख्या 5,27,597 हो गई। देश में कोरोना से हुई कुल रिकवरी केसों की संख्या 4,37,93,787 है।

देश में कोरोना एक्टिव केसों की संख्या 86,591 है। मंत्रालय ने कहा कि सक्रिय मामलों में कुल संक्रमण का 0.22 प्रतिशत शामिल है। कल पंजीकृत सक्रिय मामले 87,311 थे। सक्रिय कोरोना केसलोएड में 24 घंटे की अवधि में 720 मामलों की कमी दर्ज की गई है।

 वहीं देश में फिलहाल कोरोना रिकवरी रेट 98.59 प्रतिशत है। मंत्रालय ने कहा कि दैनिक सकारात्मकता दर 4.15 प्रतिशत और साप्ताहिक सकारात्मकता दर 3.59 प्रतिशत दर्ज की गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Desert rapid și delicios: Deconstrucția mitului despre Cum să hrăniți cartofii pentru o recoltă mare: