सेमेस्टर परीक्षा में बड़ी संख्या में फेल हुए छात्र
आगरा
डा. भीमराव आंबडेकर विश्वविद्यालय में सोमवार सेमेस्टर परीक्षा के परिणाम को लेकर छात्रों ने जमकर हंगामा किया। परीक्षा में बड़ी संख्या में छात्र फेल हो गए हैं। छात्रों ने परीक्षा नियंत्रक कार्यालय को घेर लिया। नारेबाजी की, धरना दिया। छात्रों ने मांग की कि परिणाम की जांच कराई जाए। परीक्षा नियंत्रक के आश्वासन के बाद ही छात्र धरने से उठे। पिछले दिनों सेमेस्टर परीक्षा का परिणाम जारी किया गया। छात्र इस परिणाम से संतुष्ट नहीं हैं। छात्रों का कहना है कि परिणाम में बड़ी संख्या में छात्र फेल हो गए हैं। ग्रेडिंग सिस्टम में भी छात्र फेल कैसे हो सकते हैं? छात्रों का कहना था कि कई छात्र परीक्षा में बैठे थे, लेकिन परिणाम में उन्हें अनुपस्थित दिखाया गया है। जो छात्र किसी वजह से अनुपस्थित रहे, उन्हें फेल दिखाया गया है। जिन छात्रों को उर्त्तीण होने के बराबर अंक मिले हैं। उन्हें भी फेल दिखाया गया है। इन्हीं कमियों के कारण छात्रों ने सोमवार को हंगामा किया। छात्र परिणम की जांच कराने की मांग पर अड़ गए। परीक्षा नियंत्रक अजय कृष्ण यादव ने ज्ञापन लेकर छात्रों की समस्या के समाधान का आश्वासन दिया।
प्रदर्शन के दौरान एबीवीपी की विश्वविद्यालय इकाई अध्यक्ष पुनीत कुमार का कहना था कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रों के भविष्य के साथ जो खिलवाड़ कर रहा है। इसे स्वीकार नहीं किया जाएगा। इस मौके पर इकाई उपाध्यक्ष मनीष बघेल, केंद्रीय कार्यसमिति सदस्य प्रियंका तिवारी, विभाग संगठन मंत्री नितिन महेश्वरी, इकाई कार्यकर्ता कुलदीप वर्मा, राज लोधी, सौरभ चौधरी, नितिन दुबे ,करण सिंह आदि उपस्थित रहे।