अनंतनाग में हिजबुल-मुजाहिदीन का सक्रिय आतंकी गिरफ्तार, हथियार और गोला-बारूद बरामद

श्रीनगर
जम्मू-कश्मीर में लगातार आतंकियों को सुरक्षा बल चोट पहुंचा रहे हैं। अब जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले से सेना को बड़ी सफलता हाथ लगी है, जिसमें हिजबुल मुजाहिदीन के सक्रिय आतंकी को हथियार और गोला बारूद के साथ गिरफ्तार किया है। जम्मू पुलिस ने इसकी जानकारी साझा की है।
जम्मू कश्मीर पुलिस के मुताबिक अनंतनाग जिले के कोकरनाग इलाके में आतंकवादी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के एक सक्रिय आतंकवादी इशफाक शेरगोजरी को हथियारों और गोला-बारूद के साथ दबोच लिया है। बता दें कि इससे पहले सुरक्षा बलों ने 1 मई को भी कुलगाम जिले से एक आतंकवादी को गिरफ्तार किया था।पकड़ा गया आतंकवादी सहयोगी था, जिसके पास से काफी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया थे।
बड़ी साजिश नाकाम, BSF ने ढूंढी कश्मीर में आतंकियों की सुरंग
जम्मू-कश्मीर के सांबा सेक्टर में गुरुवार को भारतीय सुरक्षाबलों को एक सुरंग मिली है। इस सुरंग को आतंकियों ने खोदा। इसी इलाके में तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षाबलों को कई प्रतिबंधित चीजें मिली हैं। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि, सुरंग के जरिए पाकिस्तानी घुसपैठिए साजिश रच रहे थे। सीमा सुरक्षा बल (BSF) की ओर से बयान आया है, जिसमें कहा गया है कि, सुरंग की लंबाई पाकिस्तान की ओर ज्यादा है। वहां इसे लगभग 150 मीटर तक खोदा गया।