हाजी याकूब की संपत्ति कुर्क करने की तैयारी में प्रशासन
मेरठ
पूर्व मंत्री हाजी याकूब और उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ दायर मुकदमे को लेकर हाईकोर्ट में दायर याचिका खारिज होने के बाद अब शिकंजा कसना तय हो गया है। संभावना है कि पुलिस, प्रशासन अब हाजी याकूब के घर की कुर्की की तैयारी में जुट गया है। उधर, याकूब के मीट प्लांट के ध्वस्तीकरण को लेकर हाईकोर्ट में दायर याचिका पर 10 मई को सुनवाई होनी है।
हाजी याकूब की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं। हाईकोर्ट द्वारा 31 मार्च को मीट प्लांट में छापेमारी के बाद दर्ज मुकदमे में याचिका खारिज होने से याकूब को झटका लगा है। याचिका खारिज होने के बाद अब पुलिस, प्रशासन को कार्रवाई का रास्ता खुल गया है। पुलिस पहले ही कोर्ट से गैर जमानती वारंट प्राप्त कर चुकी है। कुर्की की कार्रवाई भी अब कभी भी संभव है। उधर, मीट प्लांट के ध्वस्तीकरण को लेकर एमडीए की ओर से जारी नोटिस को लेकर 10 मई को हाईकोर्ट में सुनवाई होनी है। फिलहाल 10 मई तक ध्वस्तीकरण की कार्रवाई पर रोक है। एमडीए के जवाब के बाद हाईकोर्ट में आगे की सुनवाई होगी। हाईकोर्ट के आदेश के बाद एमडीए की ओर से कार्रवाई का रास्ता साफ होगा।