गार्डन गैलेरिया के बाद नोएडा के एक और रेस्टोरेंट में ग्राहकों पर हमला, तीन दोस्तों पर चाकू से वार, दो की हालत गंभीर
नोएडा
नोएडा के सेक्टर-38 ए स्थित गार्डन गैलरिया के मॉल में बाउंसरों द्वारा युवक की हत्या करने का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि नोएडा में ऐसी ही एक और घटना सामने आई है। सेक्टर-15 स्थित एक रेस्टोरेंट में कॉफी पीने गए तीन युवकों पर रेस्टोरेंट मालिक ने मामूली विवाद में अपने भाई और एक कर्मचारी के संग हमला कर दिया। हमले में चाकू लगने से घायल दो युवकों को सेक्टर-27 स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से एक की हालत गंभीर है। पीड़ित की शिकायत पर फेज-1 थाना पुलिस ने रेस्टोरेंट मालिक, उसके भाई और एक कर्मचारी को मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस को दी शिकायत में दिल्ली के न्यू अशोक नगर निवासी शैलेंद्र पाल ने बताया कि वह एक निजी कंपनी में काम करते हैं। वह 30 अप्रैल को अपने दोस्त रोहित निषाद और विशाल गौतम के साथ सेक्टर-15 स्थित फूड विला चाय सुट्टा रेस्टोरेंट गए थे। यहां पर उन्होंने कोल्ड कॉफी और शेक का ऑर्डर दिया। पाल का कहना है कि दोनों ही चीज खराब थी। इसकी शिकायत उन्होंने रेस्टोरेंट के मालिक से की। इसे लेकर उनकी रेस्टोरेंट के मालिक से बहस हो गई। आरोप है कि रेस्टोरेंट मालिक ने अपने कर्मचारियों के साथ मिलकर तीनों दोस्तों पर हमला कर दिया। आरोपियों ने उनकी जमकर पिटाई की। एक कर्मचारी ने विशाल और रोहित पर चाकू से हमला कर दिया। इससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को सेक्टर-27 के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
एक की हालत नाजुक
आरोपी ने विशाल के सीने पर चाकू से वार किए। इससे उसका बहुत खून बह गया। विशाल की हालत गंभीर बनी हुई है, जबकि रोहित के कंधे पर चाकू से वार किए गए। पुलिस ने पाल की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है।
रेस्टोरेंट मालिक अजय, उसके भाई आयुष और कर्मचारी सनी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनसे घटना को लेकर पूछताछ की जा रही है।
रणविजय सिंह, एडीसीपी नोएडा