देश
गिरिडीह में मोबाइल टावर के बाद नक्सलियों ने ब्लास्ट कर उड़ा दिया पुल
गिरिडीह
झारखंड के गिरिडीह जिले में नक्सलियों ने फिर उत्पात मचाया है। शनिवार देर रात नक्सलियों ने नचनिया पहाड़ी से नुरंगों के बीच बराकर नदी पर बने पुल को विस्फोटक लगाकर उड़ा दिया। इससे पहले शुक्रवार देर रात नक्सलियों ने दो मोबाइल टॉवर उड़ा दिए थे। इन घटनाओं के बाद पुलिस अलर्ट है और इलाके में नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान तेज कर दिया गया है।