मोदी के बाद अब भाजपा सांसदों की बारी, लगी जनता को बजट समझाने की ड्यूटी
नई दिल्ली।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल भाजपा कार्यकर्ताओं को बजट के फायदे के बारे में समझाया। अब पार्टी के सांसदों की भी इसकी ड्यूटी लगाई गई है। सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक, भगवा पार्टी ने अपने सभी सांसदों को केंद्रीय बजट 2022-23 के बारे में अपने-अपने संसदीय क्षेत्र में लोगों को 5 और 6 फरवरी को समझाने के लिए कहा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को आम बजट के फायदे गिनाते हुए कहा कि प्रस्तावित डिजिटल मुद्रा को नकदी में तब्दील किया जा सकता है और यह फिनटेक क्षेत्र में अवसरों के नए द्वार खोलगा। भाजपा द्वारा आयोजित ''आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था'' कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि केंद्रीय बैंक की डिजिटल करेंसी (सीबीडीसी) या डिजिटल मुद्रा ऑनलाइन लेनदेन को और सुरक्षित बनाएगा तथा इसमें किसी प्रकार का कोई खतरा नहीं होगा।
उन्होंने कहा कि इससे आने वाले समय में डिजिटल अर्थव्यवस्था को बल मिलेगा। उन्होंने कहा, ''ये डिजिटल रुपया अभी जो हमारी फिजिकल करेंसी (भौतिक मुद्रा) है उसका ही डिजिटल स्वरूप होगा और इसे रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा नियंत्रित किया जाएगा। इसको फिजिकल करेंसी से एक्सचेंज (विनिमय) किया जा सकेगा।''
उन्होंने कहा, ''केंद्रीय बैंक की डिजिटल करेंसी (सीबीडीसी) से डिजिटल अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी।'' इस सम्मेलन में भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा, केंद्रीय मंत्री, पार्टी के पदाधिाकारी और विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल हुए।