अल-कायदा पाक में बैठ भारत और बांग्लादेश को दे रहा धमकी
नई दिल्ली
भारत के बाद अब आतंकी संगठन अल-कायदा बांग्लादेश पर भड़का है। बांग्लादेश में ईश निंदा के आरोप में दो व्यक्तियों की हत्या करने वाले सात लोगों को सजा-ए- मौत सुनाई गई है। इसकी निंदा करते हुए अलकायदा इन द सब कॉन्टिनेंट (AQIS) ने बयान जारी किया है। अल-कायदा ने बांग्लादेश सरकार को हिंदुत्व की एजेंट बता दिया है। उनका कहना है कि इस्लाम की तौहीन करने वालों की जगह उन 'मासूम' लोगों को फांसी दी जा रही है जो कि इस्लाम की बेइज्जती करने वालों से बदला लेते हैं।
बता दें कि इस आतंकी संगठन ने दिल्ली, मुंबई, उत्तर प्रदेश और गुजरात में भी हिंदुओं को सबक सिखाने की बात कही थी। बता दें कि भाजपा की निष्कासित नेता नूपुर शर्मा के बयान के बाद दुनियाभर में बवाल मच गया। इसी बीच आतंकी संगठन भी धमकी देने लगे। अल-कायदा समेत कई संगठनों ने ईश निंदा के लिए सबक सिखाने की बात कही थी।
भारत को अल-कायदा नूपुर शर्मा के बयान की वजह से धमकी दे रहा है तो वहीं बांग्लादेश को लिलियन और बिजय की हत्या मामले में दोषियों को सजा सुनाए जाने से वह भड़का है। भारत और बांग्लादेश से बराबर की 'दुश्मनी' रखने वाला देश पाकिस्तान ही है जहां से ईश निंदा का मामला उछला था। अफ-पाक क्षेत्र से सोशल मीडिया पर ईश निंदा को लेकर उबाल आना शुरू हुआ था।
पाकिस्तान में पनप रहा अल-कायदा
भारत और बांग्लादेश को दी गई धमकियां एक जैसी हैं। इससे यह भी संकेत मिलता है कि अफगानिस्तान और पाकिस्तान की सीमा पर अल-कायदा फिर से पैर पसार रहा है। अफगानिस्तान से अमेरिकी सेना के जाने और तालिबानी शासन आने के बाद इन आतंकियों के लिए पैर जमाना आसान हो गया है। खुफिया जानकारी के मुताबिक अलकायदा चीफ अल जवाहिरी ईरान में छिपा हुआ है।
अल-कायदा पर क्या कहता है ईरान?
तेहरान ने अल-जवाहिरी की उपस्थिति से इनकार किया है और कहा है कि अलकायदा का मुख्य आतंकी तालिबान शासित अफगानिस्तान में छिपा हुआ है। बता दें कि 2011 में अल-कायदा चीफ ओसामा बिन लादेन पाकिस्तान में मारा गया था। बताते चलें कि भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा के बयान को लेकर इस्लामिक देशों ने तीखी प्रतिक्रिया दी थी।
पाकिस्तान से चल रहा सोशल मीडिया अजेंडा
यह बात भी गलत नहीं है कि तालिबान अल कायदा जैसे आतंकी संगठनों को पनाह दे रहा है। वहीं आईएस के आतंकी पाकिस्तान में भी छिपे हुए हैं। अल-कायदा को भी इस्लामाबाद बाद से सह दी जाती है। राष्ट्रीय सुरक्षा योजनाकर्ताओं के मुताबिक पाकिस्तान की यह एक चाल हो सकती है। वह भारत और बांग्लादेश को ईश निंदा के आरोप लगाकर घेरने का प्रयास कर रहा है। इसमें वह आतंकी संगठनों का भी इस्तेमाल करने से नहीं चूक रहा है। इन दिनों देखा जा रहा है कि सोशल मीडिया से जो यूजर भारत और बांग्लादेश को घेर रहे हैं वे पाकिस्तान से हैं और उनके यूजर अकाउंट वेरिफाइड नहीं हैं।