30 जून से शुरू होगी अमरनाथ यात्रा, 11 अप्रैल से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन खुलेंगे
श्रीनगर
अमरनाथ यात्रा की शुरुआत की तारीख का ऐलान कर दिया गया है। श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड के सीईओ नितीश्वर कुमार ने बताया कि अमरनाथ यात्रा 2022 की शुरुआत 30 जून से होगी और यह 11 अगस्त तक चलेगी। अमरनाथ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन की शुरुआत 11 अप्रैल को होगी। तीर्थयात्री श्राइन बोर्ड की ऑनलाइन वेबसाइट और ऐप के जरिए अमरनाथ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
अमरनाथ यात्रा के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के लिए यात्री निवास रंबन जिले में बनाए गए हैं, जहां 3000 तीर्थयात्री ठहर सकते हैं। श्राइन बोर्ड को उम्मीद है कि इस साल औसत तीर्थयात्रियों की संख्या तीन लाख तक पहुंच सकती है। तीर्थयात्री 11 अप्रैल से इसके लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। रजिस्ट्रेशन 446 जम्मू कश्मीर की शाखाओं, पीएनबी, यस बैंक और एसबीआई की 100बैंक शाखाओं से कराया जा सकता है।
बोर्ड के अधिकारी के अनुसार “यात्रा के लिए पंजीकरण 11 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर बैंक की 446 शाखाओं में होगा. साथ ही पीएनबी बैंक, यस बैंक और देश भर में एसबीआई बैंक की 100 शाखाओं में पंजीकरण शुरू होगा. उन्होने बताया कि हम तीन लाख से अधिक तीर्थयात्रियों की उम्मीद कर रहे हैं. उन्होंने आगे कहा, "तीर्थयात्रियों को आरएफआईडी दिया जाएगा जिसके द्वारा श्राइन बोर्ड तीर्थयात्रियों को ट्रैक कर सकता है. टट्टू संचालकों के लिए बीमा कवरेज अवधि को बढ़ाकर एक वर्ष कर दिया गया है. तीर्थयात्रियों के लिए बीमा कवर इस वर्ष 3 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख कर दिया गया है."
COVID-19 महामारी के कारण 2020 और 2021 में अमरनाथ यात्रा आयोजित नहीं की जा सकी थी. 2019 में भी, 5 अगस्त से कुछ दिन पहले यात्रा को निलंबित कर दिया गया था. जब केंद्र ने अनुच्छेद 370 को निरस्त कर दिया था और राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित करते हुए जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे को रद्द कर दिया था.
कैसे करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन :
श्रद्धालुओं को https://jksasb.nic.in/register.aspx पर जाकर आवेदन फॉर्म जमा करना होगा. यात्री अपने लिए रूट का चुनाव भी कर सकते हैं. फॉर्म भरते वक्त उनसे जन्म तिथि, एमर्जेंसी कांटैक्ट नंबर, फोटो और दस्तावेजों की फोटो अपलोड करें.
उम्र सीमा :
13 साल से कम और 75 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोग इस यात्रा पर नहीं जा सकते. इसके अलावा यदि कोई महिला 6 सप्ताह या इससे ज्यादा दिनों से प्रेग्नेंट है तो वह भी इस यात्रा के लिए आवेदन नहीं कर सकती.
इन दस्तावेजों की पडेगी जरूरत :
एप्लिकेशन फॉर्म
हेल्थ सर्टिफिकेट
चार पासपोर्ट साइज फोटो.