मां पार्वती का किरदार निभा रहे कलाकार की स्टेज परफॉर्मेंस के दौरान हार्ट अटैक से मौत
श्रीनगर । जम्मू और कश्मीर से कलाकार की स्टेज परफॉर्मेंस के दौरान हार्ट अटैक के कारण अचानक मौत का वीडियो वायरल हो गया है। दरअसल सब डिवीजन के गांव कोठे सैनी में बीती रात भगवती जागरण का कार्यक्रम रखा गया था, इस कार्यक्रम में जागरण से पहले शिव और पार्वती पर नृत्य नाटक का मंचन किया जा रहा था। जागरण को और भक्तिमय बनाने के उद्देश्य से कार्यक्रम में आए कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से कार्यक्रम को और भक्तिमय बनाने का प्रयास किया।
इस दौरान मंच पर परफॉर्मेंस देकर 20 वर्षीय योगेश गुप्ता नाचते-नाचते गिर गए। लोग ताली बजाने लगे की डांस का ये स्टेप भी शानदार रहा, लेकिन योगेश गुप्ता उठ नहीं पाए तभी शिव की भूमिका निभा रहा दूसरा कलाकार मंच पर पहुंचा। और योगेश को उठाने की कोशिश की, लेकिन तब तक योगेश की मौत हो चुकी थी, योगेश को अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन डाक्टरों ने कहा कि हार्ट अटैक के चलते मंच पर ही योगेश गुप्ता की मौत हो चुकी थी। बता दें कि हाल ही में यूपी में गणेश चतुर्थी के दौरान धार्मिक प्रस्तुति देते हुए एक कलाकार की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गया था।