देश

16 मार्च को पंजाब के नए CM के रूप में भगवंत मान लेंगे शपथ

चंडीगढ़ 

पंजाब के नए मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) के शपथ ग्रहण की तारीख का एलान हो गया है. मिली जानकारी के अनुसार 13 मार्च को आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और भगवंत मान का अमृतसर (AmritSar News)में रोड शो होगा. इसके बाद इसके बाद 16 मार्च को भगवंत मान शपथ लेंगे. 

वहीं एक ट्वीट में सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा- मेरा छोटा भाई भगवंत मान पंजाब के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेगा. आज वे शपथ ग्रहण का न्यौता देने मेरे घर आए. मुझे पूरा भरोसा है कि भगवंत एक मुख्यमंत्री के तौर पर पंजाब के लोगों की हर उम्मीद को पूरा करेंगे.

कहां होगा शपथ ग्रहण समारोह?
भगवंत मान, भगत सिंह के गांव में शपथ लेंगे. मतगणना के दिन यानी गुरुवार को ही भगवंत मान ने कहा था कि शपथ ग्रहण समारोह नवांशहर जिले के महान स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह के पैतृक गांव खटकर कलां में होगा.

इससे पहले वह सीएम अरविंद केजरीवाल से मुलाकात करने के लिए दिल्ली पहुंचे भगवंत मान ने पार्टी की शानदार चुनावी जीत पर, ‘‘लोगों ने अभिमानी लोगों को हराया और उन्होंने आम लोगों को विजयी बनाया.’’

बता दें भगवंत मान ने धूरी सीट से 58,206 मतों के भारी अंतर से जीत हासिल की. आम आदमी पार्टी ने 117 सीटों में से 92 पर जीत हासिल की. मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, प्रकाश सिंह बादल और अमरिंदर सिंह सहित कई दिग्गज आप उम्मीदवारों से हार गए.

यह भी पढ़ें:

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button