मयूर विहार में घर के सामने ही भाजपा नेता जीतू चौधरी की गोली मारकर हत्या
नई दिल्ली
राजधानी दिल्ली के मयूर विहार में भारतीय जनता पार्टी के स्थानीय नेता जीतू चौधरी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। बुधवार रात करीब 8:15 बजे जीतू चौधरी की मयूर विहार फेज-3 में उनके घर के बाहर ही गोली मार दी गई। जीतू पर ताबड़तोड़ फायरिंग के बाद हमलावर फरार हो गए। परिजन जीतू को अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उनको मृत घोषित कर दिया गया। जीतू चौधरी बीजेपी के मयूर विहार जिला मंत्री थे।
बताया गया है कि जीतू पर हमला करने वाले दो लोग थे, जो मोटरसाइकिल पर आए थे। उन्होंने घर के बाहर जीतू पर छह राउंड से ज्यादा फायरिंग की। डीसीपी ईस्ट प्रियंका कश्यप ने बताया है कि जिस जगह जीतू चौधरी को गोली मारी गई, कुछ खाली कारतूस और दूसरे अहम साक्ष्य बरामद हुए हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी को खंगाल रही है, वहीं किसी चश्मदीद की भी तलाश कर रही है, जो घटना के वक्त आसपास मौजूद हो।