कार्ति चिदंबरम के कई ठिकानों पर सीबीआई का छापा, बोले- नंबर भी याद नहीं कितनी बार पड़ी रेड
नई दिल्ली
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम के कई ठिकानों पर सीबीआई ने छापेमारी की है। मंगलवार की सुबह ही दिल्ली से लेकर चेन्नै तक कई ठिकानों पर रेड डाली गई है। इनमें पी. चिदंबरम के आवासीय परिसर भी शामिल हैं। टीवी रिपोर्ट्स के मुताबिक कार्ति चिदंबरम के खिलाफ दर्ज एक केस के मामले में यह रेड डाली गई है। इससे पहले भी कई बार कार्ति चिदंबरम के ठिकानों पर सीबीआई ने छापेमारी की है। इस बीच कार्ति ने अपने ठिकानों पर रेड को लेकर तंज कसते हुए ट्वीट किया है।
कार्ति चिदंबरम ने ट्वीट किया, 'मैं तो गिनती भी भूल गया है, कितनी बार ऐसा हो चुका है? इसका एक रिकॉर्ड होना ही चाहिए।' सूत्रों के मुताबिक सीबीआई ने कार्ति और पी. चिदंबरम के घर समेत 7 ठिकानों पर छापेमारी की है। सूत्रों का कहना है कि विदेश से पैसे हासिल करने के एक मामले में सीबीआई ने एक नया केस दर्ज किया है। उसी के तहत छापेमारी की यह कार्रवाई की गई है। सीबीआई के सूत्रों ने कहा कि कार्ति चिदंबरम ने 2010 से 2014 के दौरान यह रकम हासिल की थी। इससे पहले सीबीआई ने प्राथमिक जांच के लिए केस दर्ज किया था। जांच किए जाने के बाद उसे एफआईआर में तब्दील कर दिया गया है।
गौरतलब है कि पी. चिदंबरम यूपीए सरकार के दौर में बेहद प्रभावशाली नेता थे और वित्त मंत्री से लेकर होम मिनिस्टर जैसे अहम पदों पर रहे थे। उन्हें भी एक मामले में गिरफ्तार किया गया था और जेल भी जाना पड़ा था। अब बेटे पर छापेमारी ने पी. चिदंबरम की मुश्किलों को और बढ़ा दिया है।