अगले साल ऐसे होंगे सीबीएसई एग्जाम, बोर्ड ने जारी कर दिया 9वीं से 12वीं तक का सिलेबस
नई दिल्ली
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 9वीं, 10, 11वीं, 12वीं क्लास के लिए 2022-23 के सिलेबस जारी कर दिए हैं। इसमें खास बात यह है कि सीबीएसई 10वीं और 12वीं के लसिलेबस को दो भागों में विभाजित नहीं किया गया है। जिसका सीधा मतलब है कि सीबीएसई अब से दो टर्म में 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं नहीं करेगा। इन क्लासों का सिलेबस स्टूडेंट्स और शिक्षक cbseacademic.nic.in पर जाकर सिलेबस डाउनलोड कर सकते हैं।सीबीएसई के अधिकारियों ने इस महीने के शुरू में ही कह दिया था कि बोर्ड अगले साल से एक ही बार परीक्षा कराएगा। दो हिस्सों में परीक्षा प्रणाली के तहत पहले टर्म की बोर्ड परीक्षा पिछले साल दिसंबर में हुई थी और दूसरे टर्म की बोर्ड परीक्षा 26 अप्रैल से शुरू होने वाली है।
सिलेबस में पिछले दो साल से 30% की कटौती की गई थी। अब सिलेबस को प्री-कोविड स्तर पर ही रखा गया है। प्रैक्टिकल वाले विषयों जैसे फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी, जियोग्राफी, साइकोलॉजी का वार्षिक पेपर 70 अंकों का होगा। 30 अंक का प्रैक्टिकल होगा। भाषाओं के पेपर 80 अंक के होंगे और 20 अंक का इंटरनल असेसमेंट होगा। बोर्ड ने हर विषय का पूरा सिलेबस और मार्किंग स्कीम वेबसाइट पर जारी कर दी है।