सीएम धामी बोले – बारिश आए या तूफान मैं आपके बीच जरूर पहुंचूंगा
चम्पावत
मुख्यमंत्री व भाजपा प्रत्याशी पुष्कर सिंह धामी सोमवार को अपने चुनाव प्रचार के लिए बिस्ज्यूला के रामलीला मैदान में पहुंचे। जहां जोर शोर से लोगों ने सीएम धामी का स्वागत किया। यह कार्यक्रम उनका नरियाल गांव में होना था लेकिन बारिश के चलते उसे यहां शिफ्ट किया गया। बारिश के चलते वह हेलीकॉप्टर से न आ कर कार से टनकपुर होते हुए आए। इस दौरान उन्होंने जिला पंचायत सदस्य भूपेंद्र सिंह महर समेत कई लोगों को भाजपा की सदस्यता दिलाई। निर्वतमान विधायक कैलाश गहतोड़ी ने लोगों से 31 मई को होने वाली लोकतत्र के इस यज्ञ में अधिक से अधिक लोग वोट डालकर आहुति दें। हमारे घर में सरकार आई है उसे अधिक से अधिक वोट से जितना है।
सीएम धामी ने कहा बारिश आए तूफान आए मैं आप लोगों के बीच अवश्य पहुंचूंगा, मैं कैलाश दा से कह रहा था की यहां विकास की बहुत संभावनाएं है। जब विधान सभा ही नही जाओगे तो स्तीफा कैसे दोगे। में आपका और क्षेत्र की देव तुल्य की जनता का दिल से आभार व्यक्त करता हूं। प्रदेश ने सारे मिथक तोड़ दिए। मुझे पूरा विश्वास था प्रदेश में भाजपा की सरकार बनेगी। छह महीने के कालखंड में 600 से अधिक फैसले लिए। 2021 में नई खेल नीति लेकर आए। खिलाड़ियों को किसी के सामने हाथ फैलाने की जरूरत नहीं है। दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में हरियाणा सीएम मनोहर लाल खट्टर ने मुझसे कहा की लोगों से कहना की यह चुनाव विधायक नही मुख्यमंत्री का चुनाव हो रहा है। उन्होंने कहां की उत्तराखंड के लोगों को मेरा संदेश दे देना। योगी जी भी आप लोगों के बीच टनकपुर में 28 को आ रहे है।
भावनात्मक रिश्ता
चम्पावत से मेरी बचपन की यादें जुड़ी है। मेरी इजा ने कहती थी की चम्पावत के लोग बहुत अच्छे होते है। में आप लोगों का ऋण मैं कभी नहीं उतार पाऊंगा। मैने अपने संकल्प पत्र में रखा है की सभी मंदिरों को मानासखंड से जोड़कर सर्किट बनाएंगे। चंपावत को विश्व मानचित्र पर लेकर जाएंगे। तामली का ही दृश्य भी यहीं दिखाई दे रहा है।
पीएम भी साथ में
पीएम मोदी का उत्तराखंड से विशेष लगाव है। वो सभी क्षेत्र में काम कर रहे है। हम इसे नंबर वन का चम्पावत बनाएंगे। उत्तराखंड में समान कानून लायेंगे। जिस पर काम शुरू कर दिया है। हम और भी कई विकास के फैसले लेने वाले है। अफसरशाही पर भी लगाम लगाने पर भी काम शुरू कर दिया है। सचिवालय में अब शनिवार को कोई मीटिंग नही होगी। इस पर भी जल्द काम शुरू हो जाएगा। सभी दफ्तरों में अधिकारियों को निर्देश दिए गए है की 10 से 12 बजे तक जनता की समस्या सुनेंगे।
ईवीएम की बटन घुस जाए
अब हमारा उत्तराखंड युवा अवस्था में पहुंच गया है। मैं अपने आपको भाग्यशाली मानता हूं की मुझे इस क्षेत्र का सेवा करने का अवसर मिला है। मैं यहां मुख्यमंत्री के हैसियत से नही आया हूं बल्कि मैं आप लोगों से वोट मांगने आया हूं। 31 को वोट देने जरूर आएं। भाजपा को इतना वोट दें की ईवीएम में कमल का बटन अंदर घुस जाए। मतगणना में सिर कमल कमल ही निकले। इस दौरान सांसद अजय टम्टा, निवर्तमान विधायक कैलाश गहतोड़ी, विधायक सुरेश गढ़िया, सुरेश चौहान, महेश जीना, प्रमोद नैनवाल, हयात सिंह महरा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष ललित मोहन कुंवर, मुकेश कलखुडिया, बलवंत भैरियाल, निर्मल महरा, मुकेश महाराना, केसी जोशी, मोहित पाठक, मनोज तड़ागी, सूरज प्रहरी, गौरांग रघु महाराज, कुंदन लड़वाल, प्रदीप भट्ट, गौरव पांडे, कर्नल रावत आदि मौजूद रहे।