स्पीकर से मिला कांग्रेस सांसदों का दल, दिल्ली पुलिस पर लगाया मारपीट का आरोप
नई दिल्ली
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से पूछताछ के विरोध में पिछले कई दिनों से कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं। बुधवार को कांग्रेस ने आरोप लगाया कि दिल्ली पुलिस ने AICC दफ्तर में घुसकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं से मारपीट की। इस दौरान सांसदों के साथ भी अभद्र व्यवहार किया। इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस के सांसदों ने संसदीय दल कार्यालय में बैठक की। इसके बाद कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल स्पीकर ओम बिड़ला से मिला।
मुलाकात के बाद अधीर रंजन चौधरी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमने स्पीकर को विस्तार से बताया कि किस तरह से हम पर अत्याचार और हिंसा हुई है। स्पीकर ने हमारी बात ध्यान से सुनी। हमने दिल्ली पुलिस के उन अधिकारियों के बारे में बात की, जिन्होंने AICC कार्यालय में घुसकर हमारे सांसदों और कार्यकर्ताओं पर पूर्व नियोजित तरीके से हमला किया।