देश
दिल्ली के मुद्दों पर कांग्रेस ने उपराज्यपाल को लिखा पत्र
नई दिल्ली । दिल्ली कांग्रेस ने राजधानी में सफाई व्यवस्था, कूड़े के अंबार, दिल्ली में डेंगू, चिकनगुनिया, मलेरिया सहित अन्य बीमारियों को फैलने से रोकने और छठ की तैयारियों में नाकाम दिल्ली सरकार व दिल्ली नगर की विफलताओं को लेकर उपराज्यपाल को एक पत्र लिखा। दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी ने कहा कि राजधानी को साफ-स्वच्छ बनाने की विशेष भूमिका जिन सफाई कर्मियों के कंधों पर है, वे अपने वेतन, एरियर व अन्य मांगों को लेकर त्योहार के सीजन में हड़ताल पर हैं। पत्र के माध्यम से अनुरोध किया गया है कि दीपावली से पूर्व निगम के इन सफाई कर्मियों की पेंडिंग मांगों का अविलंब निपटारा किया जाए, क्योंकि ये कर्मचारी तन-मन से साफ-सफाई के अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हैं। समय पर वेतन व भत्ता मिलना इनका अधिकार है।