देश

देश में घटे कोरोना के केस, बीते 24 घंटे में सामने आए 5,476 नए मामले

नई दिल्ली
देश में करोना के केसों में कमी आई है, रविवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 5,476 नए केस सामने आए हैं और 158 लोगों की मौत हुई है, जबकि 9,754 लोग ठीक होकर अस्पताल से लौटे भी हैं। देश में इस वक्त कोरोना के 4,29,62,953 कुल केस हैं तो वहीं कोरोना के सक्रिय मामले 59,442 हैं, जबकि अभी तक देश में 4,23,88,475 लोगो कोरोना से ठीक भी हो चुके हैं, जबकि मौत का आंकड़ा 5,15,036 पहुंच चुका है, देश में अभी तक 1,78,83,79,249 लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है। हालांकि स्वास्य्य मंत्रालय ने कहा है कि कोरोना के केस कम जरूर हुए हैं लेकिन खत्म नहीं हुए हैं इसलिए अभी भी सबको सभी प्रोटोकॉल को फॉलो करने की जरूरत है। तो वहीं इसी बीच सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) के कोविड-19 रोधी टीके कोवोवैक्स को 12 से 17 साल के बच्चों के लिए आपात उपयोग की अनुमति (ईयूए) देने की सिफारिश की है। इसके साथ ही देश को एक नई कोरोना वैक्सीन मिल गई।
 

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 535 नए कोविड ​​​​मामले

अगर राज्यों की बात करें तो बीते 24 घंटे में मिज़ोरम में कोरोना वायरस के 568 नए मामले सामने आए और कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई है। तो वहीं दिल्ली ने पिछले 24 घंटों में 274 कोविड मामले सामने आए अभी वहां कोरोना के सक्रिय मामले 1,350 हैं। जबकि कोरोना की सबसे ज्यादा मार सहने वाले महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 535 नए कोविड ​​​​मामले सामने आए और 10 मौतें भी दर्ज़ की गई।
 

चौथी लहर का डर

देश मे कोरोना की तीन भयानक लहर देख ली है। अब लोगों को कोरोना की चौथी लहर का डर सता रहा है। नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर इम्प्‍लीमेंटेशन रिसर्च ऑफ नॉन कम्यूनिकेबल डिसीज के निदेशक और कम्यूनिटी मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ. अरुण शर्मा ने कहा कि पिछले दो सालों में सभी देशों ने कोरोना के नए-नए वेरिएंट देखे हैं, लेकिन में चौथी लहर की सटीक भविष्यवाणी करना कठिन है और देश की 80 प्रतिशत आबादी का टीकाकरण भी हो गया है। ऐसे में आशा है कि चौथी लहर ज्यादा खतरनाक नहीं होगी लेकिन हमें कोराना गाइडलाइंस का पालन करना जरूरी है और लापरवाह नहीं होना है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button