देश में फिर बढ़े कोरोना मामले, बीते 24 घंटों में 2,593 नए केस, एक्टिव मरीजों की संख्या 15 हजार के पार
नई दिल्ली
भारत में रविवार (23 अप्रैल) को कोरोना वायरस के मामले बीते दिन की तुलना में फिर से बढ़े हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक रविवार (23 अप्रैल) को देश में कोरोवा वायरस के 2,593 केस दर्ज कए हैं। देश में एक्टिव केसों की संख्या 15,873 है, जो कुल कोरोना मामलों के 0.04 प्रतिशत है। शनिवार को कुल 2,527 नए कोरोना वायरस संक्रमण सामने आए थे और 44 की मौत हुई थी।
कोरोना से अब तक 5 लाख 22 हजार से अधिक की गई जान
देश में कोरोना से हुई कुल मौतों का आंकड़ा 5,22,193 तक पहुंच गई है। वहीं कोरोना से कुल रिकवरी 42519479 है। पिछले दिन किए गए परीक्षणों की कुल संख्या 4,36,532 है। राष्ट्रव्यापी कोरोना वायरस टीकाकरण अभियान के तहत अब तक प्रशासित संचयी खुराक 187.6 करोड़ से अधिक हो गई है। कुल वैक्सीनेशन आंकड़ा 1, 87,67,20, 318 है। बीते 24 घंटों में 19 लाख 05 हजार 374 वैक्सीन डोज दी गई है।
दिल्ली में बढ़ रहे हैं कोरोना केस
दिल्ली में शनिवार 4.82 प्रतिशत की सकारात्मकता दर के साथ 1,042 ताजा कोविड मामले दर्ज किए थे। आधिकारिक आंकड़ों में शनिवार को कहा गया कि कल संक्रमण से दो और लोगों की मौत भी हुई। दिल्ली में बीते हफ्ते से कोरोना के मामले तेजी से बढ रहे हैं।
जानें देश में कब-कब कितने बढ़े कोरोना केस
भारत का कोविड-19 टैली 7 अगस्त, 2020 को 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख, 5 सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख को पार कर गया था। यह 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख को पार कर गया था। 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख और 19 दिसंबर को एक करोड़ का आंकड़ा पार किया था। भारत में फिलहाल कोरोना के कुल मामलों की संख्या 4,30,54,952 है।