देश
हर रोज तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले, पिछले 24 घंटों में 18930 केस आए सामने, 35 की मौत
नई दिल्ली
देश में कोरोना के हर रोज नए मामले बढ़ रहे हैं। पिछले कुछ दिनों से जिस तरह से कोरोना संक्रमण के मामले देश में बढ़े हैं उसने एक बार फिर से लोगों की चिंता को बढ़ा दिया है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जो ताजा आंकड़े जारी किए गए हैं उसके अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 18930 नए मामले सामने आए हैं जबकि 14650 लोग ठीक हुए हैं। पिछले 24 घंटों में कोरोना से देश में 35 लोगों की मौत हो गई है। देश में कोरोना के एक्टिव केस की बात करें तो संख्या 119457 पहुंच गई है। बड़ी चिंता की बात यह है कि दैनिक पॉजिटिविटी दर में भी बढ़ोत्तरी हर रोज हो रही है। देश में कोरोना संक्रमण की पॉजिटिविटी दर 4.32 फीसदी पहुंच गई है।