कोरोना: दिल्ली सरकार ने 1.6 फीसदी घटाया स्वास्थ्य बजट, तकनीक पर दिया जोर
नई दिल्ली
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शनिवार को वार्षिक बजट पेश किया। इस दौरान स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए सरकार ने 9 हजार 769 करोड़ रुपये के आवंटन की घोषणा की है। खास बात है कि कोरोना वायरस महामारी के बीच सरकार ने स्वास्थ्य बजट में कमी की है। यह आंकड़ा 9 हजार 934 करोड़ रुपये था। यह पहली बार है जब सत्ता में आने के बाद आम आदमी पार्टी ने स्वास्थ्य खर्च को कम करने का फैसला किया है। शनिवार को सिसोदिया ने घोषणा की है कि 1900 करोड़ रुपये चार नए अस्पतालों के निर्माण और 15 अस्पतालों के विकास के लिए आवंटित किए गए हैं। उन्होंने जानकारी दी कि इससे दिल्ली के अस्पतालों में बिस्तरों की संख्या 16 हजार बढ़ जाएगी। चार नए अस्पताल में 2 हजार 716 बिस्तरों वाला एक अस्पताल सिरसपुर और 671 बिस्तरों वाले तीन अस्पताल मदीपुर, हस्तसल और ज्वालापुरी में बनाए जाएंगे।
हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर के अलावा दिल्ली सरकार ने क्लाउड बेस्ड इंफर्मेशन मैनेजमेंट सिस्टम और क्यूआर आधारित हेल्थ कार्ड के लिए 70 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं। सिसोदिया ने कहा, 'QR कोड आधारित हेल्थ कार्ड सभी नागरिकों को दिए जाएंगे। यह मरीजों की पहचान और जियो टैगिंग से उनकी बीमारी के बारे में बुनियादी जानकारी हासिल करने में मदद करेगा।' उन्होंने आगे बताया, 'इसके अलावा सिस्टम यह सिस्टम परिवार के सदस्यों की जानकारी प्राप्त करने में भी मदद करेगा। यह सभी नागरिकों को समय पर इलाज मुहैया कराने में मदद करेगा। साल 2022-23 के लिए इस बजट में 70 करोड़ रुपये का खर्च प्रस्तावित है।'
कार्डधार्कों के लिए 24×7 टोल फ्री हेल्पलाइन होगा, जिसकी मदद से दिल्ली के अस्पतालों में अपॉइंटमेंट बुक किए जा सकते हैं। सरकार ने दिल्ली आरोग्य कोश योजना के लिए भी 50 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं। इसके तहत अगर सरकारी केंद्रों पर लंबे समय का इंतजार होता है या सेवाएं उपलब्ध नहीं होती, तो निजी केंद्रों पर मुफ्त उपचार की सुविधा मिलती है। सरकार ने 15 करोड़ रुपये आम आदमी योगशाला के लिए आवंटित हुए हैं। सिसोदिया ने जानकारी दी, 'DPSRU से 450 योग शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा, दिल्ली में सरकार 15 हजार से ज्यादा लोगों को उनकी सुविधा और समय के हिसाब से रोज योग सिखा रही है। कार्यक्रम को जारी रखने के लिए बजट में 15 करोड़ रुपये का प्रावधान अलग से किया गया है।'
टीकाकरण का बजट घटेगा!
महामारी के बीच बीते साल स्वास्थ्य खर्चों में 29 फीसदी का इजाफा हुआ था। इसमें टीकाकरण के लिए 50 करोड़ रुपये भी शामिल हैं। हालांकि, बजट दस्तावेज पूरी तरह से सामने नहीं आए हैं। इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, अधिकारियों का कहना है कि दिल्ली में टीकाकरण अभियान के आवंटन में कटौती की संभावना है। दिल्ली में 90 प्रतिशत से ज्यादा वयस्क कोविड के खिलाफ इम्युनिटी हासिल कर चुके हैं।