कोरोना के आंकड़ों में गिरावट, 24 घंटे में मिले 2,568 नए मामले, 20 की मौत
नई दिल्ली
यूरोप के तीन दिनों के दौरे पर निकले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को डेनमार्क पहुंचेंगे। यहां वह नॉर्डिक देशों के नेताओं के साथ मीटिंग करेंगे। इसके अलावा भी पीएम मोदी कई उच्च स्तरीय बैठकों में हिस्सा लेंगे। PMO के अनुसार, उन्होंने कहा था, 'डेनमार्क के साथ द्विपक्षीय संबंधों के अलावा, मैं डेनमार्क, आइसलैंड, फिनलैंड, स्वीडन और नॉर्वे के प्रधानमंत्रियों के साथ दूसरे भारत-नॉर्डिक शिखर सम्मेलन में भी भाग लूंगा, जहां हम 2018 में आयोजित पहले भारत-नॉर्डिक शिखर सम्मेलन के बाद से आपसी सहयोग में हुई प्रगति का जायजा लेंगे। शिखर सम्मेलन; महामारी के बाद आर्थिक रिकवरी, जलवायु परिवर्तन, नवाचार और प्रौद्योगिकी, नवीकरणीय ऊर्जा, उभरता वैश्विक सुरक्षा परिदृश्य और आर्कटिक क्षेत्र में भारत-नॉर्डिक सहयोग जैसे विषयों पर ध्यान केंद्रित करेगा।'
कोरोनावायरस: मरीजों की संख्या में गिरावट
भारत में 24 घंटे में कोरोनावायरस संक्रमण के 2 हजार 568 नए मरीज मिले हैं। इस दौरान 20 संक्रमितों की मौत हुई। नए आंकड़ों को मिलाकर कोविड-19 के मरीजों की संख्या 4 करोड़ 30 लाख 84 हजार 913 पर पहुंच गई है। वहीं, अब तक 5 लाख 23 हजार 889 मरीजों की मौत हो चुकी है। फिलहाल, देश में 19 हजार 137 मरीजों का इलाज जारी है।