देश

कोरोना संक्रमण दर 3 फीसदी पार, 8084 नए केस,एक्टिव केस बढ़कर 48 हजार के करीब

नई दिल्ली

देश में पिछले 24 घंटे में 8,084 नए कोरोना केस (Covid-19) सामने आए. वहीं रिकवरी रेट की बात करें तो वह 98.68% है. डेली पोजिटिविटी रेट 3.24% है जबकि वीकली पोजिटिविटी रेट 2.21% है. पिछले 24 घंटे में कोरोना से 4,592 लोग ठीक हुए जबकि अब तक ठीक होने वालों की कुल संख्या की बात करें तो वह 4,26,57,335 है. सक्रिय मामलों की बात करें तो उनकी संख्या 47,995 है.

बता दें कि दिल्ली में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 735 नए मामले सामने आए जबकि तीन मरीजों की मौत हो गई. संक्रमण दर बढ़कर 4.35 प्रतिशत हो गई. महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,946 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 79,10,577 हो गई. राज्य में दो रोगियों की मौत के साथ कोरोना से मरने वालों की तादाद 1,47,870 तक पहुंच गई. पश्चिम बंगाल में कोविड-19 के 123 नए मामले दर्ज किए गए. दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की ओर से साझा किए गए आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में लगातार तीसरे दिन कोरोना के 600 से अधिक मामले आए हैं. संक्रमण दर तीसरे दिन भी तीन प्रतिशत से अधिक दर्ज की गई है. स्वास्थ्य विभाग ने कहा है कि रविवार को सामने आए नए मामलों के साथ दिल्ली में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 19,12,798 और मृतकों की कुल संख्या 26,221 हो गई है.

वहीं महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,946 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 79,10,577 हो गई और दो रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 1,47,870 तक पहुंच गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में कहा है कि मुंबई शहर में संक्रमण के 1,803 मामले सामने आए हैं. राज्य में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 16,370 है.

महाराष्ट्र में गोंदिया एक मात्र जिला है, जहां फिलहाल कोई उपचाराधीन रोगी नहीं है. कोविड-19 से मौत के दो मामले मुंबई में सामने आए हैं. राज्य में संक्रमण की दर 1.86 प्रतिशत है. बुलेटिन में कहा गया है कि राज्य में बीते 24 घंटे में कुल 1,432 लोगों के संक्रमण से उबरने के बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 77,46,337 हो गई है. राज्य में संक्रमण से उबरने की दर 97.92 प्रतिशत है.  

पिछले साल कोरोना के कुल मामले पहुंचे 3 करोड़ के पार

गौरतलब है कि देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थीं. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर 2020 को 90 लाख के पार चले गए थे. पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी. इस साल 26 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार हो गए थे.
देश में कब शुरू हुआ टीकाकरण अभियान

देश भर में टीकाकरण अभियान 16 जनवरी 2021 को शुरू किया गया था, जिसमें पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया गया था. अग्रिम पंक्ति के कर्मियों का टीकाकरण पिछले साल दो फरवरी से शुरू हुआ था. कोविड​​​​-19 टीकाकरण का दूसरा चरण एक मार्च 2021 को 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों और 45 वर्ष और उससे अधिक आयु के बीमार लोगों के लिए शुरू हुआ था.

45 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों के लिए टीकाकरण अभियान एक अप्रैल 2021 को शुरू हुआ था. पिछले साल एक मई से 18 साल से ऊपर के सभी लोगों को कोरोना रोधी टीके लगाने की अनुमति दी गई थी. 15-18 वर्ष आयुवर्ग के किशोरों का टीकाकरण इस साल तीन जनवरी को शुरू हुआ. देश में इस साल 16 मार्च से 12-14 वर्ष की आयु के बच्चों का टीकाकरण शुरू किया गया.

अब तक 194 करोड़ से ज्यादा खुराक दी गईं

राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के तहत अभी तक कोरोना वायरस रोधी टीकों की 195 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी हैं. कल 11 लाख 77 हजार 146 डोज़ दी गईं, जिसके बाद अबतक वैक्सीन की 195 करोड़ 19 लाख 81 हजार 15 डोज़ दी जा चुकी हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button