देश
फिर डरा रहा है कोरोना, चीन में जनवरी 2021 के बाद कोविड से पहली मौत, तेजी से बढ़ रहे हैं मामले
नई दिल्ली
कोरोना वायरस के मामले फिर से तेजी से बढ़ने लगे हैं। चीन में कोरोना के बढ़ते मामलों से दुनियाभर की चिंता बढ़ा दी है। ताजा अपडेट के मुताबिक जनवरी 2021 के बाद से चीन में कोरोना से पहली मौत का मामला सामने आया है। एएफपी न्यूज एजेंसी के मुताबिक एक साल से भी अधिक समय के बाद चीन में कोरोना से मरीज की मौत हुई है। चीन में कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामलों से दुनियाभर के देशों की चिंता बढ़ गई है। कोरोना के रोजाना मामलों में भी 12 फीसदी का उछाल आया है।