कोरोना: नए साल से एक दिन पहले US एयरलाइंस ने रद्द कीं 1,000 से अधिक उड़ानें
नई दिल्ली
पूरी दुनिया में एक बार फिर कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है। ऐसे में इस महामारी से हवाई यात्राएं भी प्रभावित हो रही हैं। इसी बीच यूएस एयरलाइंस ने 1000 से अधिक उड़ाने रद्द कर दी हैं। हालांकि इससे पहले भी कोरोना के केसों में भारी उछाल की वजह से कई उड़ाने रद्द हुई थीं। उड़ाने रद्द होने की वजह से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इतना ही नहीं सर्दियों के तूफान ने नए साल के वीकेंड यात्रा को और बाधित कर दिया है। कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के मामले बढ़ने से स्टॉफों की कमी के साथ इस सप्ताह सर्दियों के तूफान की वजह से क्रिसमस हॉलिडे पर हजारों उड़ाने बाधित रहीं। ब्लूमबर्ग में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक JetBlue ने एक इमेल के जरिए कहा कि "कई व्यवसायों और संगठनों की तरह हमने भी ओमिक्रॉन की संख्या में वृद्धि देखी।" ग्राहकों को अन्य योजनाए बनाने के लिए समय देने के लिए न्यूयॉर्क स्थित वाहक ने 13 जनवरी तक अपने कार्यक्रम में बदलाव किया। यूनाइटेड और एलीगेंट ट्रैवल कंपनी ने भी ओमिक्रॉन से संबंधित कर्मचारियों की कमी का हवाला दिया। कैथे पैसिफिक एयरवेज लिमिटेड ने अगले महीने चीन के बाहर से हांगकांग में उड़ानों की संख्या लगभग आधी कर दी। ब्रिटिश एयरवेज ने मार्च के माध्यम से इस क्षेत्र में उड़ानें रद्द करने की योजना बनाई है।
बच्चों में संक्रमण
बताते चलें कि अमेरिका में कोविड-19 के मामलों में भारी उछाल देखने को मिल रहा है। इस लहर में बच्चों की रिकॉर्ड संख्या अस्पतालों में दिख रही है। आपको बता दें कि विशेषज्ञों ने भी आने वाले हफ्तों में ओमिक्रॉन की सुनामी आने की चेतावनी दी है। यूएस में भी अभी कम ही बच्चों को कोरोना की वैक्सीन लगी है, इस कारण से वे अधिक प्रभावित हो रहे हैं।
18 राज्यों में रिकॉर्ड मामले
रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कम से कम 18 राज्यों और प्यूर्टो रिको ने नए मामलों के लिए महामारी का रिकॉर्ड बनाया है। मैरीलैंड, ओहियो और वाशिंगटन, डीसी में रिकॉर्ड संख्या में मरीज अस्पताल में भर्ती हुए हैं। कुल मिलाकर अमेरिका में COVID-19 अस्पतालों में 27 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। मिनेसोटा विश्वविद्यालय के संक्रामक रोग विशेषज्ञ डॉ. माइकल ओस्टरहोम ने एमएसएनबीसी को बताया, "हम इस देश में मामलों की संख्या में नाटकीय रूप से वृद्धि देखने जा रहे हैं। आने वाले समय में हमारे लिए रोज़मर्रा की ज़िंदगी को संचालित करना कठिन हो जाएगा।" बताते चलें कि अमेरिका में कोविड-19 के मामलों में भारी उछाल देखने को मिल रहा है। इस लहर में बच्चों की रिकॉर्ड संख्या अस्पतालों में दिख रही है। आपको बता दें कि विशेषज्ञों ने भी आने वाले हफ्तों में ओमिक्रॉन की सुनामी आने की चेतावनी दी है। यूएस में भी अभी कम ही बच्चों को कोरोना की वैक्सीन लगी है, इस कारण से वे अधिक प्रभावित हो रहे हैं।