देश

कोरोना का दिल्ली में नहीं थम रहा कहर, ‘आप’ सरकार के मंत्री राजेंद्र पाल गौतम भी हुए संक्रमित

नई दिल्ली
दिल्ली में चल रही कोरोना की तीसरी लहर के दौरान आम आदमी पार्टी (आप) सरकार में समाज कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। गौतम ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा कि वह कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं और उन्हें होम आइसोलेशन में रखा गया है। उन्होंने अपने संपर्क में आए लोगों से अपना टेस्ट कराने का अनुरोध किया। उन्होंने ट्वीट में बताया कि वह पिछले चार दिनों से हल्के बुखार और खांसी के कारण होम आइसोलेशन में थे। उन्होंने सोमवार को एक कोविड टेस्ट किया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई। हालांकि, अब वह बेहतर महसूस कर रहे हैं। इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी 4 जनवरी को कोरोना संक्रमित पाए गए थे। केजरीवाल जिनमें हल्के लक्षण थे 9 जनवरी को संक्रमण से उबर गए। वहीं, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन भी पिछली लहरों में संक्रमित हो गए थे।

दिल्ली में कोविड-19 के 12,527 नए मामले, 24 और लोगों की मौत
दिल्ली में सोमवार को कोविड​​​​-19 के 12,527 नए मामले सामने आए तथा इस बीमारी के कारण 24 और लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही राजधानी में संक्रमण दर 27.99 प्रतिशत रही। हालांकि, संक्रमण का पता लगाने के लिए एक दिन पहले सिर्फ 44,762 नमूनों की जांच की गई। राजधानी में रविवार को संक्रमण के 18,286 मामले आए थे तथा और महामारी से 28 और लोगों की मौत हुई थी। संक्रमण दर कल 30.64 प्रतिशत से घटकर 27.87 प्रतिशत हो गई थी। स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में कहा कि दिल्ली में सोमवार को कोविड​​​​-19  के 12,527 नए मामले सामने आए तथा इस बीमारी से 24 और लोगों की मौत हो गई। इसने कहा कि राजधानी में सोमवार को संक्रमण दर 27.99 प्रतिशत दर्ज की गई। दिल्ली में शनिवार को संक्रमण के 20,718 मामले सामने आए थे तथा 30  और लोगों की मौत हुई थी। वहीं, शुक्रवार को दिल्ली में महामारी के 24,383 नए मामले सामने आए थे तथा इससे 34 और लोगों की मौत हुई थी। राजधानी में गुरुवार को संक्रमण के 28,867 मामले सामने आए थे और यह संख्या महामारी के प्रकोप के बाद से यहां सर्वाधिक थी। दिल्ली में इससे पहले, पिछले साल 20 अप्रैल को 28,395 के आंकड़े के साथ संक्रमण के सर्वाधिक मामले दर्ज किए गए थे।

दिल्ली सरकार के कोविड हेल्पलाइन नंबर पर एक हफ्ते में 12,471 कॉल
दिल्ली सरकार के कोविड हेल्पलाइन नंबर 1031 पर पिछले एक हफ्ते के दौरान 12,417 कॉल प्राप्त हुईं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से उपलब्ध कराए गए आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है। हालांकि 13 जनवरी से 16 जनवरी के बीच कॉल की संख्या में कमी देखी गई। स्वास्थ्य विभाग की ओर से उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के मुताबिक 10 से  16 जनवरी के बीच एम्बुलेंस के लिए 8,899 कॉल प्राप्त की गई। इस बीच दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने सोमवार को कहा कि कोविड-19 से संक्रमित नए लोगों की संख्या में पिछले कुछ दिनों से गिरावट देखी जा रही है। 10 जनवरी को कोविड हेल्पलाइन नंबर पर 1,483 कॉल प्राप्त हुईं, जो एक दिन बाद बढ़कर 1,762 हो गई। 13 जनवरी को इस नंबर पर कुल 2,062 कॉल प्राप्त हुईं।  

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button