देश

कोविड मामलों में गिरावट एक दिन में दर्ज हुए 2.51 लाख नए केस ए, 627 लोगों ने गंवाई जान

 नई दिल्ली

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 2.51 लाख केस सामने आए हैं. इस दौरान 627 लोगों ने महामारी से अपनी जान गंवाई. अच्छी बात ये रही कि देश में पिछले 24 घंटे में 3,47,443  लोग ठीक हुए.

खास बात ये है कि गुरुवार की तुलना में भारत में कोरोना के करीब 35000 कम केस सामने आए. गुरुवार को कोरोना के 2.86 लाख केस मिले थे. वहीं, 573 लोगों ने अपनी जान गंवाई थी.

देश में एक्टिव केस 21 लाख से ज्यादा

भारत में एक्टिव केस 22 लाख से घटकर  21,05,611 पर आ गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज कहा कि बीते 24 घंटों में 627 मरीजों की संक्रमण के चलते जान गई है. देश में अब तक 4,92,327 लोग कोरोना के चलते जान गंवा चुके हैं.

पिछले 24 घंटों के दौरान नए मामलों के मुकाबले ठीक होने वाले मरीजों की संख्या अधिक होने से एक्टिव केस भी घटे हैं. फिलहाल, देश में 21,05,611 मरीजों का कोरोना का इलाज चल रहा है. एक्टिव केस कुल मामलों का 5.18 प्रतिशत है. रिकवरी रेट 93.60 प्रतिशत पर है.

एक दिन में 3,47,443 मरीज ठीक हुए हैं, जो कि राहत की बात है अब तक 3,80,24,771 लोग संक्रमण से लड़कर मात देने में कामयाब हुए हैं.

वर्तमान में दैनिक संक्रमण दर 15.88 प्रतिशत है जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 17.47 प्रतिशत है. देश में अब तक 72.37 करोड़ कोरोना टेस्ट हुए हैं, जिसमें  पिछले 24 घंटे में 15,82,307 टेस्ट भी शामिल हैं. . भारत में अब तक कोरोना वैक्सीन की  1,64,44,73,216 डोज लग चुकी हैं.

केरल में कोरोना के सबसे ज्यादा केस

  • – केरल में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 51,739 नए ​​मामले सामने आए, 42,653 मरीज ठीक हुए और 11 मरीजों की मौत हुई.
  • – कर्नाटक में कोरोना के 38,083 नए मामले सामने आए हैं. हालांकि, यहां 67,236 मरीज ठीक हुए और 49 मरीजों की मौत हुई.
  • – तमिलनाडु में कोरोना के 28,515 नए मामले सामने आए, 53 मरीजों की मौत हुई. एक्टिव मामले 2,13,534 हैं.
  • – महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 25,425 नए मामले सामने आए, 36,708 मरीज ठीक हुए और 42 की मौत हुई.
  • – गुजरात में कोरोना के 12,911 नए मामले सामने आए. 22 मरीजों की मौत हुई और 23,197 मरीज ठीक हुए. एक्टिव मामले 1,17,884 हैं.
  • – दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 4,291 मामले आए हैं. 34 लोगों की मौत हुई. 9,397 लोग ठीक हुए हैं.
  • – पश्चिम बंगाल: कोरोना वायरस के राज्य में 3,608 नए मामले सामने आए. 15,216 लोग ठीक हुए और 36 लोगों की कोरोना से मौत हुई. राज्य में एक्टिव केस 55,725 हैं.
  • – असम में कोरोना वायरस के 3,677 नए मामले सामने आए. 4,545 मरीज़ ठीक हुए और 20 लोगों की कोरोना से मौत हुई. एक्टिव केस 35,175 हैं.
  • – झारखंड: राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 892 नए मामले सामने आए है. इस दौरान 2,719 लोग डिस्चार्ज हुए और 5 लोगों की मौत हुई.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button