कोरोना की रफ्तार में कमी बीते 24 घंटे में 83,876 नए केस दर्ज
नई दिल्ली
देश में कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में आज कमी देखी गई। पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 83,876 नए मामले सामने आए हैं और इसी के साथ दैनिक मामले घटकर एक लाख से कम हुए हैं। इस दौरान 1,99,054 लोग डिस्चार्ज हुए जबकि 895 लोगों की मृत्यु दर्ज की गई।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के सोमवार को जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में अब कुल सक्रिय मामले 11,08,938 हैं, मृतकों की कुल संख्या 5,02,874 हो गई है। वहीं कुल पॉजिटिविटी रेट 7.25 फीसदी दर्ज हुआ है। कोरोना वायरस टीकाकरण की बात करें तो इसका आंकड़ा 1,69,63,80,755 पहुंच गया है।
भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड19 के 83,876 नए मामले सामने आए और दैनिक मामले घटकर एक लाख से कम हुए। इस दौरान 1,99,054 लोग डिस्चार्ज हुए। 895 लोगों की मृत्यु दर्ज़ हुई।
कुल सक्रिय मामले: 11,08,938
कुल मृत्यु: 5,02,874
कुल पॉजिटिविटी दर: 7.25%
कुल वैक्सीनेशन: 1,69,63,80,755
कोरोना वायरस की रफ्तार कम करने के लिए देशभर में टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। आंकड़ों से पता चलता है कि राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 169.63 करोड़ वैक्सीन की डोज दी जा चुकी हैं। भारत में सक्रिय मामले वर्तमान में 11,08,938 हैं, जो कुल मामलों का 2.62 फीसदी है। रिकवरी रेट इस समय 96.19 फीसदी है। पिछले 24 घंटों में 1,99,054 मरीजों के ठीक होने के बाद कुल रिकवरी बढ़कर 4,06,60,202 हो गई है।
देश में कोरोना वायरस की साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 9.18 फीसदी है। अब तक 74.15 करोड़ कोविड टेस्ट किए गए हैं। इनमें से 11,56,363 टेस्ट एक दिन के भीतर हुए हैं।
मौत का आंकड़ा इतना ज्यादा क्यों?
बैकलॉग डेथ (Backlog Death Number) नंबर के कारण मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ा हुआ दिखाई दे रहा है. असल में बीते 24 घंटे में 517 मरीजों की मौत हुई है. लेकिन केरल ने बैकलॉग डेथ का नया आंकड़ा दिया है, जो 374 है. जिसके कारण मृतकों की एक दिन की संख्या को 895 बताया गया है. केरल ने केंद्र सरकार को मरने वालों की कुल संख्या 515 बताई है. इनमें एक दिन में जान गंवाने वाले 137 मरीज हैं, जबकि 374 लोगों की मौत पहले ही हो गई थी, लेकिन इनका आंकड़ा सरकार को कल दिया गया है. यही वजह है कि मौत का आंकड़ा इतना बढ़ा हुआ दिख रहा है.
बैकलॉग डेथ क्या होती हैं?
बैकलॉग डेथ मरने वालों के उस आंकड़े को कहा जाता है, जो सरकार को बाद में दिया जाता है. कई बार अस्पताल मौत का आंकड़ा छिपा लेते हैं, तो कई बार इसे सरकार को देरी से देते हैं. केरल में लगातार ऐसा हो रहा है. उदाहरण के तौर पर मान लीजिए किसी अस्पताल में 29 जनवरी को 15 लोगों की कोरोना से मौत हुई (India Covid-19 Death Toll). लेकिन उसने सरकार को यह आंकड़ा 3 फरवरी को दिया. इसी 3 फरवरी को यानी एक दिन के भीतर राज्यभर से मरने वालों का आंकड़ा 16 आया. तो अब राज्य सरकार केंद्र सरकार को आंकड़े भेजेगी और मौत की संख्या 31 बताएगी. इनमें 16 मौत एक दिन के भीतर वाली होंगी और बाकी की 15 को बैकलॉग डेथ माना जाएगा.