दिल्ली मेट्रो आज से अपने रूटीन वीकेंड शेड्यूल के साथ चलेगी
नई दिल्ली
दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) के अधिकारियों ने कहा कि दिल्ली में मेट्रो ट्रेनें शनिवार यानी आज से अपने नियमित वीकेंड शेड्यूल के साथ चलेगी। राजधानी दिल्ली में कोरोना ने संक्रमण की संख्या में सुधार के मद्देनजर कोविड -19 प्रतिबंधों में ढील दी गई है, जिसके बाद दिल्ली मेट्रो में भी यात्रा अब सामान्य वीकेंड जैसी होगी। अब तक, मेट्रो सेवाओं को येलो और ब्लू लाइनों पर 15 मिनट की अंतराल आवृत्ति पर और अन्य सभी लाइनों पर 20 मिनट के अंतराल पर विनियमित किया गया था ताकि दिल्ली में लगाए गए वीकेंड कर्फ्यू का पलान किया जा सके।
दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू 8 जनवरी से लगाया गया था जब राजधानी में ओमिक्रॉन वैरिएंट वाली तीसरी लहर आसमान छूने लगी थी। दिल्ली सरकार द्वारा जारी नवीनतम दिशानिर्देशों के मद्देनजर दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने ट्वीट किया कि एनसीटी दिल्ली में कोवि -19 की रोकथाम के लिए वीकेंड कर्फ्यू (शनि / रविवार) को मेट्रो सेवाएं फिर से नियमित सप्ताहांत समय सारिणी के अनुसार कल से 29 जनवरी 2022 से शुरू होंगी।
-डीएमआरसी ने कहा- मेट्रो ट्रेनें शत-प्रतिशत बैठने की क्षमता पर चलेंगी, जिसमें खड़े रहने का कोई प्रावधान नहीं है।
-डीएमआरसी ने आगे कहा कि कोविड दिशानिर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए स्टेशनों पर प्रवेश जमीनी स्थिति के अनुसार नियंत्रित रहेगा।
-सभी मेट्रो ट्रेंने पहले की तरह अंतराल जैसी ही चलेगी।