देश

जी-20 समिट में आने वाले सदस्यों की मेहमानावजी में जुटी दिल्ली पुलिस 

सुरक्षा यूनिट के 2000 पुलिसकर्मी को विशेष ट्रेनिंग 

नई दिल्ली । दिल्ली पुलिस ने भारत में होने वाली जी-20 समिट की तैयारियों के मद्देनजर पुलिस अफसरों और जवानों को स्पेशल ट्रेनिंग दिलाने की शुरुआत कर दी है। 
फिलहाल सुरक्षा यूनिट के 2000 पुलिसकर्मी दिल्ली पुलिस एकैडमी में ट्रेनिंग ले रहे हैं। इसके बाद अलग-अलग यूनिट और जिलों के 4044 पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। 
इस तरह से कुल 6044 पुलिसकर्मियों को ये स्पेशल ट्रेनिंग मिलेगी, जिसे रिफ्रेशर कोर्स का नाम दिया गया है।
जी-20 में 19 देश और यूरोपीय संघ शामिल है, जो दुनिया की अर्थव्यवस्था से संबंधित मुद्दों पर काम करता है।
भारत पहली बार इसकी अध्यक्षता कर रहा है।
इस कारण विदेशी मेहमानों के एयरपोर्ट से उतरने से लेकर आने-जाने के रास्ते में तैनात ट्रैफिक और पीसीआर स्टाफ, सिक्योरिटी में तैनात रहने वाले, इनके ठहरने और मीटिंग की जगहों पर तैनात पुलिसकर्मियों के लिए स्पेशल ट्रेनिंग प्रोग्राम तैयार किया गया है। 
इसका आगाज सुरक्षा यूनिट के 2000 जवानों के प्रशिक्षण से किया गया है।
दिल्ली पुलिस एकैडमी के डायरेक्टर विजय सिंह ने बताया कि इस रिफ्रेशर कोर्स में जी-20 समिट के दौरान ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मियों को मानवीय व्यवहार की ट्रेनिंग दी जाएगी। 
सॉफ्ट स्किल्स के तहत बातचीत करने और उस समझने का सलीका सिखाया जाएगा। 
अंग्रेजी बोलचाल में परफेक्ट किया जाएगा, ताकि विदेशी मेहमानों की बात को समझ सकें और उन्हें जवाब दे सकें। 
आकर्षक दिखने का कौशल बताया जाएगा, जिसमें खुद की पर्सनैलिटी के अलावा बढ़िया यूनिफॉर्म पहनने पर जोर होगा।
इन पुलिसकर्मियों को दिल्ली के बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी। 
राजधानी के ऐतिहासिक स्थलों के अलावा भौगोलिक और सांस्कृतिक ज्ञान से भी रू-ब-रू कराया जाएगा। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button