शिक्षा निदेशालय ने जारी की सुपर-100 के लेवल-वन की परीक्षा परिणाम की तिथि
कुरुक्षेत्र
कुरुक्षेत्र विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने सुपर-100 लेवल-वन की परीक्षा का परिणाम घोषित करने की तिथि जारी कर दी है। निदेशालय अनुसार लेवल-वन का परीक्षा परिणाम 20 जून को जारी किया जाएगा। जिसके बाद पास होने वाले विद्यार्थी सुपर-100 के लेवल-टू में प्रवेश कर सकेंगे।
24 जून से आठ जुलाई तक पास हुए विद्यार्थी ओरिएंटेशन कार्यक्रम में लेंगे भाग
जिला गणित विशेषज्ञ (डीएसएस) शिवचरण गुप्ता ने बताया कि शिक्षा विभाग और विकल्प फाउंडेशन की ओर से वर्ष 2018 में सरकारी स्कूलों में 11वीं कक्षा में विज्ञान संकाय में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए सुपर-100 योजना शुरू की थी। जिसमें प्रदेशभर के विद्यार्थियों को जेईई और नीट की फ्री कोचिंग दी जाती है। इससे पहले विद्यार्थियों को दो चरणों में आयोजित परीक्षा पास करनी होती है। जिसके प्रथम चरण की परीक्षा चार जून को ली थी। जिसमें जिले के 241 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। अब उसका परीक्षा परिणाम 20 जून को जारी होगा। इस परीक्षा में पास होने वाले परीक्षार्थी ही लेवल-टू की परीक्षा में बैठ सकेंगे। वहीं लेवल-टू की परीक्षा को उत्तीर्ण करने वाले परीक्षार्थियों को विभाग की ओर से जेईई व नीट की फ्री कोचिंग दी जाएगी।
24 जून से आठ जुलाई तक लेंगे ओरिएंटेशन कार्यक्रम में भाग
सुपर-100 की लेवल-वन की परीक्षा में पास होने वाले विद्यार्थी अपने संबंधित सुपर-100 सेंटर पर 24 जून से आठ जुलाई के बीच में ओरिएंटेशन कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसी दौरान लेवल-टू की परीक्षा ली जाएगी और 10 जुलाई को लेवल-टू का परीक्षा परिणाम घोषित होगा और उसमें पास होन वाले विद्यार्थियों की 15 जुलाई से संबंधित सेंटर पर जेईई व नीट की फ्री कोचिंग दी जाएगी।