लोकसभा में 1 अगस्त को हो सकती है मंहगाई पर चर्चा- रिपोर्ट
नई दिल्ली
लोकसभा में नियम 193 के तहत सदन की कार्रवाही के लगभग वाशऑउट होने के बाद अब 1 अगस्त को मूल्य वृद्धि को लेकर चर्चा होगी। इसको लेकर शिवसेना नेता विनायक राउत और कांग्रेस नेता मनीष तिवारी की ओर से चर्चा को लेकर नोटिस मिला है। कहा ये भी जा रहा है कि इसके अगले दिन राज्यसभा में भी मंहगाई का मुद्दा उठ सकता है। सदन में अगले महीने की शुरुआत में ही विपक्ष की ओर से उठाए जा मुद्दों पर बहस होगी। माना जा रहा है कि इसके अगले दिन राज्यसभा में भी इस मुद्दे को लेकर चर्चा होगी। सूत्रों ने शुक्रवार को कहा कि सदन की सामान्य कार्यवाही सोमवार से फिर से शुरू होगी और पहले निचले सदन में बहस हो सकती है।
रिपोर्ट के अनुसार, शिवसेना नेता विनायक राउत और कांग्रेस नेता मनीष तिवारी की ओर से चर्चा को लेकर नोटिस मिला है। 'अब एनकाउंटर का समय, सरकार उठाएगी सख्त कदम', BJP कार्यकर्ता की हत्या के बाद कर्नाटक के उद्यमिता मंत्री संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी ने इस सप्ताह लोकसभा को बताया था कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कोविड -19 से उबर चुकी हैं और संसद में भाग ले रही हैं। सरकार मूल्य वृद्धि पर बहस करने को तैयार है।