पश्चिम बंगाल उपचुनाव के दौरान गृह मंत्रालय पैरामिलिट्री की133 कंपनियों को करेगा तैनात
नई दिल्ली
पश्चिम बंगाल के आसनसोल लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए जाएंगे। केंद्रीय गृह मंत्रालय इसके लिए यहां पर 133 कंपनियों को भेजेगा। शनिवार को चुनाव आयो ने कहा कि केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों की 133 कंपनियों को गृह मंत्रालय पश्चिम बंगाल भेजेगा। इनमे 50 कंपनियां सीआरपीएफ की होंगी, 45 कंपनियां बीएसएफ की होंगी, 10 सीआईएसएफ, 13 आईटीबीपी, 15 एसएसबी की कंपनियां होंगी। वहीं प्रदेश सरकार ने कहा कि संबंधित अधिकारियों के साथ इन सुरक्षाकर्मियों को तैनात करने का विस्तृत प्लान साझा किया जाए।
सूत्रों के मुताबिक सुरक्षाकर्मियों को इस महीने के अंत तक तैनात किया जा सकता है। अधिकतकर सुरक्षाकर्मियों को आसनसोल में ही तैनात किया जाएगा। दरअसल हाल ही में निकाय चुनाव के दौरान दो गोलीबारी की घटना सामने आई थी, जिसे ध्यान में रखते हुए सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया जाएगा। पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में 18 केंद्रीय टीमों को तैनात किया गया था। टीएमसी सांसदद सुब्रत मुखर्जी के निधन के बाद बालीगंज लोकसभा सीट खाली हो गई थी। जबकि पूर्व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने भाजपा छोड़ने के बाद लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। बालीगंज से 10 उम्मीदवारों ने नामांकन दायर किया है, जबकि आसनसोल से 8 उम्मीदवार मैदान में हैं। गौर करने वाली बात है कि पश्चिम बंगाल में उपचुनाव के दौरान केंद्रीय सुरक्षाकर्मियों को तैनात करने के लिए विपक्ष ने कलकत्ता हाई कोर्ट का रुख किया था।