देश
चुनाव कमीशन ने विधानसभा चुनावों के लिए जारी की नई हिदायतें
चंडीगढ़
चुनाव कमीशन की तरफ से विधानसभा चुनावों के लिए नई हिदायतें जारी की गई हैं। नई हिदायतों के मुताबिक चुनाव कमीशन ने पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव प्रचार पर कोविड-19 के कारण लगी पाबंदियों में शनिवार को ढील देते हुए सीमित संख्या में लोगों के साथ पैदल यात्रा की इजाजत दे दी और साथ ही प्रचार मुहिम पर पाबंदी की मियाद भी घटा दी है।
कमीशन के मुताबिक, चुनाव प्रचार अब सुबह 10 से रात 8 बजे की जगह सुबह 6 से रात 10 बजे के बीच किया जा सकता है। चुनाव कमीशन ने 8 जनवरी को उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोआ, पंजाब और हरियाणा के लिए वोटिंग प्रोग्राम का ऐलान करते हुए कोविड के मामलों में वृद्धि के चलते रैलियों, रोड शो और पैदल यात्रा पर पाबंदी लगा दी थी। कमीशन समय-समय पर महामारी की स्थिति की समीक्षा कर रहा है।