जो रूट की चोट ने बढ़ा दी इंग्लैंड की टेंशन, चौथे दिन फील्डिंग करने नहीं उतरे
नई दिल्ली
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज का दूसरा मैच एडिलेड में खेला जा रहा जा रहा है। मैच के चौथे दिन का खेल शुरू होने से पहले ही इंग्लैंड की टेंशन बढ़ गई, क्योंकि यहां उनके कप्तान जो रूट को थ्रो डाउन के दौरान पेट पर चोट लग गई। यही वजह है कि इस समय वह मैदान पर नहीं हैं और मेडिकल टीम उनकी निगरानी रख रही है। उनकी गैरमौजूदगी में टीम ने चौथे दिन शानदार शुरुआत की और महज 10 रनों के अंदर ही तीन कंगारू बल्लेबाजों के विकेट झटक लिए। इसमें कप्तान स्टीव स्मिथ का विकेट भी शामिल है।
रूट के आउट होने के बाद बिखरी इंग्लैंड की पारी
ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी में बनाए 473 रनों के जवाब में इंग्लैंड ने डेविड मलान और रूट के दम पर मजबूती से जवाब दिया। टीम ने दो विकेट खोकर 150 रन बना लिए हैं और दोनों ही बल्लेबाज अपने-अपने शतक की ओर बढ़ रहे थे। इसी स्कोर पर रूट को कंगारू ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन ने स्मिथ के हाथों कैच आउट कराकर इंग्लैंड को तीसरा झटका दिया। इसके बाद मिचेल स्टार्क ने अपनी तेजी और नाथन लियोन ने अपनी फिरकी के आगे इंग्लैंड के बल्लेबाजों को बेबस कर दिया। दोनों ने आपस में सात विकेट बांटे, जिसके दम पर इंग्लैंड की पूरी टीम मात्र 236 रनों पर सिमट गई।
रूट ने सचिन-गावस्कर को पीछे छोड़ा
अपनी 62 रनों की पारी के दौरान रूट ने कई दिग्गज खिलाड़ियों को पीछे छोड़ दिया। रूट अब एक कैलेंडर इयर के दौरान टेस्ट फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर और माइकल क्लार्क को पीछे छोड़ चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं। इस लिस्ट में सबसे ऊपर पाकिस्तान के महान खिलाड़ियों में से एक मोहम्मद यूसुफ का नाम है, जिन्होंने साल 2006 में 1788 रन जड़ डाले थे। रूट इस साल अब तक 14 मैचों में 1600 से ज्यादा रन बना चुके हैं।