देश

पंजाब में किसानों की पार्टी काट लेगी आम आदमी पार्टी के वोट: केजरीवाल

मोहाली
आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पंजाब दौरे पर हैं। एक तरफ जहां उन्होंने यह कहा अगले हफ्ते पार्टी पंजाब में सीएम चेहरे का ऐलान करेगी तो वहीं, उन्होंने यह भी बताया कि आप ने 10 बिंदुओं पर राज्य में चुनाव लड़ने का प्लान बनाया है। हालांकि, केजरीवाल ने यह भी माना कि पंजाब चुनाव में उतरे किसान आम आदमी पार्टी के वोट काट लेंगे।  उन्होंने कहा, 'मैं मानता हूं कि अगर किसान नेता बलबीर सिंह राजेवाल की अगुवाई में संयुक्त समाज मोर्चा पंजाब विधानसभा चुनाव अकेले लड़ेगा, तो वह आम आदमी पार्टी का वोट खाएंगे।' केजरीवाल ने इस बार भी पंजाब में वादों की झड़ी लगाते हुए कहा कि उनकी पार्टी 10 सूत्रीय एजेंडे पर पंजाब चुनाव लड़ेगी ताकि राज्य को विकसित और समृद्ध बना सके। उन्होंने यह भी कहा कि अगर आम आदमी पार्टी सरकार बनाती है तो पंजाब को इतना समृद्ध किया जाएगा जिससे जो युवा अभी रोजगार के लिए कनाडा चले गए वे अगले पांच सालों में लौट आएंगे।

आम आदमी पार्टी संयोजक ने यह भी वादा किया कि पंजाब में सत्ता में आने पर उनकी पार्टी 18 साल से ऊपर की आयु की हर महिला को प्रति माह एक हजार रुपये देगी। इतना ही नहीं आप सरकार पंजाब से ड्रग्स के कारोबार को खत्म करेगी और बेअदबी के हर मामले का निपटारा करेगी। केजरीवाल ने मोहाली में वादा किया कि उनकी पार्टी राज्य में हर पंजाबी के इलाज के लिए 16 हजार मोहल्ला क्लिनिक भी खोलेगी और साथ में मुफ्त बिजली भी मुहैया कराएगी।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
13. dubna: Znamení Zvěrokruhu Radost pro malé Jak dosáhnout jasných a dlouhotrvajících květů u tulipánů na Proč bylo v SSSR zakázáno pít vodu Účinný způsob, jak chránit váš domov před Jemný tvarohový Domácí recept na šťavnatou velikonoční bujeninu Realita barev duhy, které neexistují - jak Zachraňte svou vázu: Jak obnovit povadlé kořeny orchidejí