ससुर ने बैंक अधिकारी बहू को भेजे अश्लील वीडियो, पति और सास को बताया तो कराया चुप
गाजियाबाद
गाजियाबाद के बैंक में एक अधिकारी के पद पर काम करने वाली महिला ने कथित तौर पर अपने ससुर पर अश्लील वीडियो भेजने का आरोप लगाया है। महिला की शिकायत के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। महिला ने बताया कि उनकी शादी मैट्रिमोनियल साइट के जरिए हुई थी। शादी के कुछ समय बाद ही ससुर ने उस पर बुरी नजर रखनी शुरू कर दी थी। ससुर ने कई बार उसे जबर्दस्ती गले लगाने की कोशिश की थी। शुरू में उसने इसको लेकर कोई आवाज नहीं उठाई। हालांकि, सास और पति को जब इसकी जानकारी दी तो उन्होंने भी कोई ध्यान नहीं दिया। सास के साथ पति ने उन्हें चुप रहने की नसीहत दी। जब वह अपने मायके आई तो ससुर ने उसे मोबाइल पर गंदे मैसेज भेजे। जब उसने उन मैसेज का कोई जवाब नहीं दिया तो आरोपी ने और अश्लील वीडियो भेजने शुरू कर दिए। ससुर की इस हरकत से तंग आकर उसने अपने मायके वालों को सारी बात बताई। इसके बाद मायके वालों की मदद से महिला ने थाने में आरोपी ससुर के खिलाफ शिकायत दी है। महिला का आरोप है कि शिकायत के बाद से ही पति और सास उस पर समझौते का दबाव बना रहे हैं और उसे धमकी दे रहे हैं। थाना अधिकारी का कहना है कि मामले में काउंसलिंग के लिए दोनों पक्षों को बुलाया गया है।