देश
दिल्ली के आईजीआई स्टेडियम के पास चार बसें भिड़ीं हादसे में 5 बच्चे घायल
नई दिल्ली । राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल (आईजीआई) स्टेडियम के पास सोमवार को चार बसें आपस में टकरा गईं। हादसे के बाद बसों में सवार बच्चों को खिड़कियों से उतारना पड़ा। जानकारी के मुताबिक हादसे में चार से पांच बच्चे घायल हुए हैं। उन्हें इलाज के लिए लोकनायक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शुरुआती जांच में पता चला है कि एक बस का ब्रेक फेल हो गया था इस वजह से यह हादसा हो गया। हादसा आईजीआई स्टेडियम के गेट नंबर-13 के पास हुआ है।