गुलाम नबी आजाद का बड़ा बयान,कहा- ‘तलवार की नोंक पर नहीं हो रहा धर्मांतरण’
नई दिल्ली
धर्म परिवर्तन पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अगर कोई व्यक्ति किसी का धर्म परिवर्तन करा रहा है तो वह तलवार की नोंक पर तो करा नहीं रहा है, आजकल तो उसका इस्तेमाल भी नहीं होता है। किसी व्यक्ति का अच्छा चरित्र, उसके अच्छे काम से ही लोग प्रेरित होकर धर्म परिवर्तित करा रहे हैं। लोग किसी से प्रभावित होकर या प्रेरित होकर ही धर्म परिवर्तन कराते हैं। लोगों को लगता है कि कोई धर्म मानवता की सेवा कर रहा है, हर किसी को साथ लेकर चल रह है, लोगों के बीच भेदभाव नहीं कर रहा है तो वह धर्म परिवर्तित कराते हैं। बता दें कि क्रिसमस डे पर लोगों कुछ लोगों ने धर्म परिवर्तन कराया है और ईसाई धर्म को अपना लिया, इसी पर प्रतिक्रिया देते हुए आजाद ने यह बयान दिया है।
गुलाम नबी आजाद ने कहा कि जम्मू कश्मीर का जिक्र करते हुए कहा कि महाराजाओं के समय में जम्मू कश्मीर बेहतर स्थिति में था। एक महाराज, जिसको हम तानाशाह कहते थे, साक्षी राज कहते थे, या निरंकुश कहते थे, वो आज के वक्त के हिसाब से ज्यादा अच्छा सोचते थे लोगों की भलाई के लिए। आज की सरकार ने तो तीनों ही चीजें ले ली है। बता दें कि जम्मू कश्मीर में अनुच्छे 370 खत्म होने के बाद यहां दूसरे प्रदेश के लोग भी जमीन खरीद सकते हैं, यहां नौकरी हासिल कर सकते हैं। इसी पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए आजाद ने यह बात कही।